ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल

यह कैसी शराबबंदी ? 5 लोगों की संदेहास्पद मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

यह कैसी शराबबंदी ? 5 लोगों की संदेहास्पद मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

20-Nov-2023 07:42 AM

By First Bihar

SITAMADHI: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन, राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन शराब पीने से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सीतामढ़ी से निकल कर सामने आ रहा है। जहां जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत की खबर निकल कर सामने आ रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सोनमन टोल में कथित जहरीली शराब से मौत की घटना की सूचना मिली है। ग्रामीणों के अनुसार जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत हुई है और एक व्यक्ति का अभी इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।


दरअसल, पुलिस को शुक्रवार की देर रात खबर मिली थी कि दो व्यक्ति की शराब पीने से तबीयत खराब हो गई है। इस बात की जानकारी पर पुपरी डीएसपी विनोद कुमार ने बाजपट्टी थानाध्यक्ष पंकज कुमार को जांच के लिए भेजा। इसी दौरान एक की मौत भी हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। 


वही, इसको लेकर डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर रात्रि में ही पुलिस ने छापेमारी कर संबंधित क्षेत्र से शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


इधर, परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम शुक्रवार को दो पुत्रों को लेकर खेत में गया था। बाद में उसने दोनों पुत्रों को लौटा दिया कि ट्रैक्टर के आने पर आना। शाम में विक्रम अन्य पांच लोगों के साथ महुआइन गांव चला गया। वापस लौटकर आया तो उसकी तबीयत खराब हो गई। विक्रम के आंखों की रोशनी चली गई थी। स्थानीय स्तर पर इलाज से ठीक हुआ, लेकिन बेहतर इलाज के लिए विक्रम को सीतामढ़ी ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतकों में रामबाबू राय, विक्रम कुमार, महेश राय, अवधेश राय, संतोष महतो शामिल है।


इसके साथ ही मामले को लेकर डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिल थी कि दो लोगों का इलाज सीतामढ़ी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति की मौत हुई थी। पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।