Bihar Mausam Update: बिहार के इन 12 जिलों में आंधी, तूफान-मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट... Pooja Murder Case: मुश्ताक से अजीत बन पूजा को फांसा, जान की भीख मांगती रही मगर नहीं माना हैवान, रूह कंपा देगा यह हत्याकांड Bihar weather alert: बिहार में मौसम का कहर...12 जिलों में मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, IMD ने किया चेतावनी जारी RCBvsCSK: "जीता हुआ मैच हार जाना कोई इनसे सीखे", रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने चेन्नई को धोया, फिर विलेन बने MS Dhoni INDvsPAK: युद्ध हुआ तो भारत के सामने 4 दिन भी नहीं टिकेगा पाकिस्तान, ये है सबसे बड़ी वजह.. राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक: पाकिस्तानी महिला से शादी छुपाने पर CRPF जवान बर्खास्त SAHARSA: बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 5 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीर Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस महिला अधिकारी को मिला दंड, इस जुर्म में मिली सजा, जानें... Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची
25-Dec-2023 08:17 AM
By First Bihar
EAST CHAMPARAN : बिहार में अपराधी और बदमाश किस्म के लोगों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन ये अपराधी और बदमाश तबके के लोग पुलिस प्रसाशन पर हमला नहीं करते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्वी चंपारण से निकल कर सामने आ रहा है। जहां वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया। इसके साथ ही पुलिस टीम पर खौलता हुआ पानी भी फेंका गया। जिसमें SHO समेत 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र की बिजुलपुर पंचायत के चैनपुर गांव में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधी किस्म के लोगों ने हमला कर दिया गया। इतना ही नहीं जवानों पर आरोपितों ने खौलता हुआ पानी फेंक दिया। इसमें तुरकौलिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। हालांकि, पुलिस बल ने बहादुरी दिखाते हुए चार हमलावरों को खदेड़ कर पकड़ लिया।
वहीं, सभी चोटिल पुलिसकर्मियों का इलाज सीएचसी तुरकौलिया में किया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस ने पकड़े गए हमलावर नवल किशोर सिंह, कृष्णा कुमार, जमादार भगत व श्रीराम कुमार को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जाता है कि रात में थानाध्यक्ष अनिल कुमार, दारोगा श्याम कुमार राय, दारोगा वेधा भारती, दारोगा सुबोध कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी के साथ चैनपुर में कोर्ट के वारंटी नवल किशोर सिंह के घर छापेमारी की।
जहां नवल किशोर सिंह, कृष्णा कुमार, जमादार भगत, भीखम सिंह, रंजन कुमार, पिंकी कुमारी, रामावती देवी, रामसखी देवी, ललिता देवी, शमी देवी, नीलम कुमारी व श्रीराम कुमार सहित अन्य अज्ञात ने हमला कर दिया। आरोपितों ने घर के अंदर से खौलता पानी पुलिस पर फेंक दिया। बावजूद पुलिस नहीं हटी तो घर से निकल कर लाठी डंडा व लोहा के राड से पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें हमला में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित तीन दारोगा व दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिसकर्मियों ने चार हमलावरों को पकड़ लिया।
उधर, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि कोर्ट से जारी वारंट के मद्देनजर वे टीम बनाकर चैनपुर में गए थे। जहां हमला कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पकड़े गए चारों हमलावर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।