ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident: मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर मौत का तांडव, 3 की मौत, कई घायल Bihar News: एक ऐसा जिला जहां पेड़-पौधों पर रखे गए हैं 20 से अधिक गाँव के नाम, लिस्ट देख आप भी कहेंगे "वाह, ये हुई न बात" NEET UG 2025: NEET Exam में गलती पड़ सकती है भारी, जानिए क्या न करें Best Course: 12वीं के बाद करें ये बेस्ट कोर्स, मोटी सैलरी के साथ-साथ मिलेगा विदेश घूमने का भी मौका Expressway In Bihar: बिहार का यह 'हाईवे' 3700 cr से बन रहा, पटना समेत इन इलाकों का होगा विकास...चमक जायेगी किस्मत Khelo India Youth Games 2025:बिहार में खेल इतिहास का सुनहरा पल...8500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम! Bihar Mausam Update: बिहार के इन 12 जिलों में आंधी, तूफान-मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट... Pooja Murder Case: मुश्ताक से अजीत बन पूजा को फांसा, जान की भीख मांगती रही मगर नहीं माना हैवान, रूह कंपा देगा यह हत्याकांड Bihar weather alert: बिहार में मौसम का कहर...12 जिलों में मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, IMD ने किया चेतावनी जारी RCBvsCSK: "जीता हुआ मैच हार जाना कोई इनसे सीखे", रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने चेन्नई को धोया, फिर विलेन बने MS Dhoni

SAHARSA: बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 5 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीर

मक्का व्यापारी बैंक से 5 लाख रुपये निकालकर घर लौट रहे थे, तभी मेडिकल शॉप पर दवा खरीदने लगे। इसी दौरान उच्चकों ने डिक्की से सारा पैसा निकाल लिया और मौके से फरार हो गये।

bihar

03-May-2025 08:09 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA; बाइक की डिक्की में यदि आप भी कोई सामान रखते हैं तो सावधान हो जाए। क्योंकि बदमाशों की नजर आपकी डिक्की पर है। ये बैंक से ही रेकी करते रहते हैं और मौका मिलते ही डिक्की खोलकर पैसा निकालकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। ताजा मामला सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का है जहां शनिवार को दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज चोरी की घटना ने बाजार में हड़कंप मचा दिया। मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान गली में बाइक से घर लौट रहे मक्का व्यापारी की डिक्की से 5 लाख रुपये उचक्कों ने चुरा लिए। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


कैसे अंजाम दी गई वारदात

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यापारी मनीष कुमार उर्फ छोटू, निवासी हटियागाछी (वार्ड संख्या 28), शनिवार को दोपहर में बैंक ऑफ इंडिया (नवाब मार्केट शाखा, स्टेशन चौक) से 5 लाख रुपये की नकद निकासी कर अपने घर लौट रहे थे। कैश एक बैग में रखकर अपनी बाइक की डिक्की में सुरक्षित रखी थी। जब वह मुख्य बाजार होते हुए बड़ी दुर्गा स्थान गली में एक मेडिकल दुकान के सामने रुके और दवा खरीदने लगे, तभी दो बाइक सवार अज्ञात उचक्के मौके पर पहुंचे। उनमें से एक ने मौका देखकर उनकी बाइक की डिक्की खोली और उसमें रखा रुपयों से भरा बैग निकाल लिया। उचक्के आराम से बाइक पर बैठकर फरार हो गए। यह पूरी घटना बेहद सुनियोजित तरीके से महज चंद सेकंड में अंजाम दी गई। दवा खरीदने के बाद जब मनीष कुमार घर पहुंचे और बाइक की डिक्की खोली, तो बैग गायब था। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि उनके साथ बड़ी चोरी हो चुकी है। उन्होंने तत्काल सिमरी बख्तियारपुर थाना में इसकी सूचना दी।


सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा

मेडिकल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो उचक्के एक बाइक पर आते हैं। उनमें से एक व्यक्ति बाइक से उतरता है, डिक्की खोलता है और रुपये लेकर आराम से निकल जाता है। सीसीटीवी से यह भी स्पष्ट हुआ कि बैंक से निकलने के समय से ही उचक्के व्यापारी का पीछा कर रहे थे, जो घटना की पूर्वनियोजित योजना को दर्शाता है।


पुलिस की कार्रवाई जारी

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं और अपराधियों की पहचान करने की प्रक्रिया में जुटी है। व्यापारी द्वारा थाना में अज्ञात उचक्कों के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया, “सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जांच के आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।