ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Katihar News: 15 सितंबर को पीएम मोदी का पूर्णिया दौरा, कटिहार की महिलाओं में भारी उत्साह Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा

वोट मांगने पहुंचे दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर को ग्रामीणों ने घेरा, 5 साल का मांगा हिसाब, पूछा-क्या हुआ तेरा वादा?

वोट मांगने पहुंचे दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर को ग्रामीणों ने घेरा, 5 साल का मांगा हिसाब, पूछा-क्या हुआ तेरा वादा?

04-Apr-2024 07:08 PM

By First Bihar

DARBHANGA: दरभंगा में वोट मांगने पहुंचे भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर को भारी विरोध का सामना करना पड़ गया। ग्रामीणों ने घेराव कर उनसे एम्स सहित 5 साल का हिसाब मांगा। लोगों ने पूछा क्या हुआ तेरा वादा..सोशल मीडिया पर अब सांसद महोदय के घेराव वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


 वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर को जनता घेर रखी है। उनके सामने सवालों की झड़ी लगा रहे हैं। पूछ रहे हैं कि आपने पांच साल में क्या किया उसका हिसाब दीजिए। एम्स का क्या हुआ इसका जवाब दीजिए। सवाल करना हमारा काम है हम इस क्षेत्र के मतदाता है। वोट देकर आपको जिताये हैं अब हमें पांच साल का लेखा जोखा दिजिये कि आपने इस पांच साल में दरभंगा के विकास के लिए क्या-क्या कदम उठाया है। हम 5 सालों का हिसाब मांग रहे हैं। 


वायरल वीडियो में सांसद गोपाल जी ठाकुर भीड़ के बीच में माला पहनकर बैठे हुए हैं और वहां की जनता उनसे तरह-तरह के सवाल कर रही है। लेकिन जवाब के बदले सांसद महोदय चुपचाप बैठे हुए हैं। उनको कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि ग्रामीणों के सवाल का क्या जवाब दें। हालांकि इस वायरल वीडियो का पुष्टि फर्स्ट बिहार चैनल नहीं करता है।


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मौजूदा भीड़ में उपस्थित एक युवक सांसद गोपाल जी ठाकुर के सामने खड़ा होकर उनसे 5 साल का हिसाब मांगते हुए सवाल कर रहा है कि 5 साल में ना तो आप कही दिखे। और ना ही आपने हमारे पंचायत में विकास का एक भी योजना नहीं दिया। वहीं युवक ने संसद से सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की वजह से मिथिलांचल के दरभंगा में एक एम्स की घोषणा हुई।


लेकिन आपकी वजह से आजतक एम्स का शिलान्यास नहीं हुआ। आपका दायित्व था कि सरकार से मिलकर कैसे दरभंगा में एम्स का निर्माण हो, उसपर आप पहल करें। लेकिन आपने एम्स निर्माण की ओर पहल ना करके शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल को लो लैंड, बाढ़ ग्रस्त इलाका कह कर वहाँ धरना प्रदर्शन किया और अपने सहयोगीयो से मंच गिरवा दिया। जिसमे बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी पहुँचे थे।


उसमे आपने कहा कि प्रधानमंत्री ने दरभंगा को एम्स दिया। लेकिन दुर्भाग्य है कि जिस एम्स की जमीन पर हमारा मंच सुरक्षित नहीं है। उस जमीन पर एम्स का बिल्डिंग कैसे बनेगा। वर्तमान में बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार है। उसके बावजूद दरभंगा में कैसे एम्स का निर्माण हो इस पर आपने किसी प्रकार का ठोस पहल नही किया। इसका आप हमें जवाब दे। 


वहीं भीड़ में एक बुजुर्ग ने संसद की फजीहत होता देख रोकने का कोशिश किया। तो युवक ने कहा कि सवाल जवाब करना हमारा अधिकार है। हमने इनको वोट दिया है तो सवाल जवाब हम किससे करेंगे। इनको तो 5 साल का लेखा-जोखा तो देना ही पड़ेगा। नहीं तो हम लोग वैकल्पिक व्यवस्था चुनेगे। जिसके बाद भीड़ में मौजूद दूसरे बुजुर्ग सामने आए और कहा कि आप हमारे सांसद हैं और आपसे हम लोगों को काफी उम्मीद है। लेकिन आप हम लोगों की उम्मीद पर खड़े नहीं उतरे। 


बताते चले की दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर की जान उस वक्त सांसत में पड़ गयी। जब वो वोट माँगने दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा का अंतर्गत हनुमाननगर प्रखंड के ब्राह्मण बहुल गाँव पंचोभ पहुँचे। जहाँ गाँव वालों ने सांसद गोपालजी ठाकुर का घेराव कर उनका विरोध करने लगे और दरभंगा एम्स सहित उनके द्वारा 5 वर्षो में दरभंगा में किये गए विकास कार्यो का ब्यौरा माँगने लगे।