ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना

विधान परिषद में JDU- BJP के नेता ने की केके पाठक पर एक्शन की मांग, शिक्षा मंत्री बोले .... मैं जरूर देखूंगा

विधान परिषद में JDU- BJP के नेता ने की केके पाठक पर एक्शन की मांग, शिक्षा मंत्री बोले .... मैं जरूर देखूंगा

29-Feb-2024 01:16 PM

By Ganesh Samrat

PATNA : बिहार विधान परिषद में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्कूल की टाइमिंग को लेकर सीएम के तरफ से जारी आदेश का पालन नहीं करने मामला सूचना के जरिए उठा। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने साथ मिलकर इस मामले को सदन में उठाया। के बाद विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने इस मामले में शिक्षा मंत्री से स्पष्टीकरण की मांग की।


वहीं, हंगामे के बीच अपने स्पष्टीकरण में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि -हमने पहले भी सदन में बताया था और आज भी कर रहे हैं मुख्यमंत्री की जो घोषणा है वह सरकार की घोषणा होती है और सरकार जब सदन में जो कुछ भी बातें बोलता है अंत में लागू वही होता है उससे अलग कोई दूसरी बात नहीं हो सकती है।


विधानसभा और विधान परिषद में भी सारे सदस्यों ने कहा कि -28 फरवरी को सदन की बैठक थी और हमने कहा था कि इस बैठक को स्थगित कर दिया है। इसके बाद यदि कोई कार्रवाई की बात कही जा रही है तो वह मेरे संज्ञान में नहीं है। लेकिन इतना मैं जरूर कहना चाहता हूं कि उन्होंने बैठक स्थगित कर दी इसलिए उनके खिलाफ न कोई कार्रवाई हुई है और ना ही हो सकती है। क्योंकि उससे सीनेट में विधायक सदस्य होते हैं और विधायक का विधानसभा क्षेत्र चल रहा है तो फिर वहां उपस्थित रहना संभव नहीं है। ऐसे में यदि सीमेंट की बैठक क्यों रोक दी इस आधार पर कोई कार्रवाई हुई होगी तो मैं उसे जरूर देखूंगा।


ऐसे में सत्ता पक्ष के विधायक फिर से यह करने लगे कि यदि सदन में कोई घोषणा हुई है तो इसको लेकर पत्र जारी किया जाना चाहिए जिसमें यह लिखा हो कि स्कूल कितने से कितने बजे तक संचालित होगा। इससे सबकुछ साफ़ हो जाएगा और ऐसे अधिकारियों को भी सूचना मिलेगी जो अपनी मनमर्जी चला रहे हैं, यह बहुत ही गलत हो रहा है।


उधर, स्पीकर में सत्ता पर छवि पक्ष के लगातार हंगामा को देखते हुए कहा कि हम सभी लोग इस बात से अवगत हो चुके हैं और सरकार भी यहां उपस्थित है तो मैं चाहूंगा कि सरकार इसे सीरियसली ले और उसे पर विचार करें। इस हंगामे के बीच शिक्षा मंत्री चुप - चाप बैठकर बाद के मामलों को सुनती रही है।