ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला Pahalgam Terror Attack: “सरकार हमें विश्वास में लेकर आगे की योजना बताए”, कांग्रेस के जयराम रमेश के बयान पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं IPS Deven Bharti: कौन हैं देवेन भारती? फडणवीस ने बनाया मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर, बिहार के इस जिले से रखते हैं ताल्लुक Bihar News: बिहार के इस जिले में जमीन के नीचे से प्रकट हुए भगवान विष्णु और बुद्ध, दर्शन के लिए जमा हुई भारी भीड़

वैशाली में 4 रंगदार गिरफ्तार, लूटकांड के मास्टरमाइंड को मधेपुरा पुलिस ने दबोचा

वैशाली में 4 रंगदार गिरफ्तार, लूटकांड के मास्टरमाइंड को मधेपुरा पुलिस ने दबोचा

30-Oct-2023 04:51 PM

By First Bihar

VAISHALI/MADHEPURA: वैशाली और मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वैशाली में रंगदारी मांगने वाले 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही मधेपुरा में लूटकांड के मास्टर माइंड को घर से दबोचा गया है।


वैशाली के गोरौल थाना क्षेत्र कटहरा ओपी में एक दुकानदार से रंगदारी की मांग की गयी थी। मामला सामने आने के बाद महुआ SDPO के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को धड़ दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों में हिमांशु उर्फ हेमंत, प्रिंस कुमार, रोशन कुमार और अनिमेष कुमार शामिल है। इन सभी के पास से देसी कट्टा,दो जिंदा कारतूस,चोरी के मोबाइल और एक बुलेट बाइक पुलिस ने बरामद किया है। 


गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि यह पूरा षड्यंत्र पीड़ित के सामने के दुकान के मालिक ने हीं रची थी। बदमाशों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पैसा नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। जब पैसा नहीं मिला तब बाइक सवार चार अपराधियों ने गोली दागी जिसमें दुकानदार बाल-बाल बच गये। पुलिस ने बताया कि दो दुकानदारों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद को लेकर दोनों एक दूसरे से आमने-सामने आ गये। 


बदले की भावना से दुकानदार पर गुर्गों की मदद से गोली चलायी गयी। चेहराकला चौक के दुकानदार बृजेश शर्मा की किस्मत अच्छी थी कि उन्हें इस दौरान कुछ नहीं हुआ।  इस मामले में चार अपराधियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पकड़ा. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। 


वही इस मामले पर वैशाली एसपी रवि रंजन ने बताया कि 25 अक्टूबर को कटहरा ओपी अंतर्गत बृजेश शर्मा से अपराधियों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी नहीं देने पर गोलीबारी की गयी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार अपराधियों को पकड़ा जिसके पास से हथियार, कारतूस, बाइक और चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। 


वही मधेपुरा में सिंघेश्वर थाना पुलिस ने पिकअप वैन लूटकांड के मास्टर माइंड विकास कुमार को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए सिंहेश्वर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया में हनुमान मंदिर के पास दो बाईक सवार हथियारबंद अपराधियों द्वारा एक व्यापारी से सब्जी लदे पिकअप वाहन को लूट लिया गया था। पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 


सिंहेश्वर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल दो अपराधियों को पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार कर लिया लेकिन कांड का मास्टर माइंड गम्हरिया थाना क्षेत्र के सिहपुर, वार्ड 8 निवासी विकास कुमार पुलिस के डर से लगातार फरार चल रहा था। वही गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को उसके घर से दबोचा। 


थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी विकास कुमार पर सिंहेश्वर थाना में वर्ष 2020 में मारपीट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। जबकि सुपौल व मधेपुरा में भी एक-एक मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।