ब्रेकिंग न्यूज़

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक हाईवे का निर्माण तेज, 2025 के अंत तक NH-922 से जुड़ जाएगा बक्सर; जाम से मिलेगी रहत Bihar News: सुबह-सुबह शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर साहब, घंटों चला ड्रामा, फिर हुई पुलिस की एंट्री BIHAR POLICE : पटना जिले में इस जगह STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, जमकर चली गोलियां;इलाके में हडकंप Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने जारी किए 825 करोड़ रू, शिक्षकों के खाते में जाएगी राशि.... Bihar Education News: शिक्षा विभाग की महिला IAS अफसर कल से छुट्टी पर, इस अधिकारी को मिला जिम्मा.... K.K Pathak : IAS केके पाठक का बढ़ा कद, बिहार से जाते ही केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के साथ करेंगे यह काम Mohan bhagwat meet modi: दिल्ली में अचानक क्यों PM मोदी से मिलने सरसंघचालक मोहन भागवत, पढ़िए यह खबर BIHAR TEACHER NEWS : नेतागिरी करने वाले गुरु जी पर होगा बड़ा एक्शन, ACS एस सिद्धार्थ ने DEO को लिखा लेटर kamala persad bissessar : बिहार की बेटी ने विदेश में बढ़ाया देश और राज्य का मान, अब एक बार फिर बनने जा रहे प्रधानमंत्री; जानिए क्या है नाम IAS Sanjeev Hans: जेल में बंद IAS संजीव हंस को लेकर एक और बड़ा खुलासा, रामविलास पासवान के PS रहते किया था यह बड़ा कांड

हाजीपुर में बंद कमरे से अधेड़ की लाश बरामद, भागलपुर में विवाहिता ने की खुदकुशी

हाजीपुर में बंद कमरे से अधेड़ की लाश बरामद, भागलपुर में विवाहिता ने की खुदकुशी

06-Dec-2023 10:13 PM

By First Bihar

VAISHALI/ BHAGALPUR: वैशाली के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव से संदिग्ध हालत में एक अधेड़ की लाश बंद कमरे से बरामद किया गया है। वही भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती में एक विवाहिता ने गले में दुपट्टा के सहारे फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी है। इस घटना से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 


वैशाली में सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक तीन भाई में सबसे बड़ा था। जो गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। जिसका शव बंद कमरे से मिला है। 


मृतक मनुआ गांव निवासी स्व राम कलास सिंह के 55 वर्षीय पुत्र राज कुमार सिंह बताए गए है। जो की घर से दो सौ मीटर दूर अपने बथान में फांसी पर लटका हुआ था। दरवाजा अन्दर से बंद था तभी परिवार के लोग गए तो बन्द पाकर दरवाजा तोड़ा तो फांसी की फंदे से लटका हुआ शव मिला। मौत की ख़बर गांव में आग की तरह फ़ैल गई। मृतक का दो पूत्र और दो लड़की है। दोनों लड़की की शादी कर चुके हैं। मृतक हिमाचल प्रदेश के किसी कम्पनी गार्ड की नौकरी छोड़ कर घर पर ही रह रहे थे और खेती करते थे। 


इस संबंध में वार्ड सदस्य पति अरुण कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमार सिंह अपने बथान के कमरे में रह रहे थे। जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को शंका हुआ तो बाहर से आवाज दिया लेकिन किसी प्रकार की गतिविधि नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना किया गया उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 


वही भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती में  एक विवाहिता ने गले में दुपट्टा के सहारे फंदे से झूलकर  खुदकुशी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह महिला ने अपने घर के कमरे में फंदे से झूल कर आत्महत्या कर लिया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने की बात कही जा रही है। 


जबकि पति किसी तरह का विवाद होने की बात से इनकार कर रहे हैं। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर एफएसएल और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। शव को फंदे से तीन घंटे बाद परिजन के सामने उतारा गया। 


पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है मृतक महिला की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नंदन कुमार मंडल के धर्मपत्नी जूली देवी (25) के रूप में की गई है।। मृतिका को दो पुत्र है आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वैशाली से विक्रमजीत और भागलपुर से अजित की रिपोर्ट