ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की बेटी बनी IAS अधिकारी, कठिन संघर्ष कर हासिल की सफलता; जानिए.. कैसे लिख दी सक्सेस स्टोरी Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी BIHAR: कैश वैन से 70 लाख की चोरी मामले का हुआ खुलासा, घटना के 48 घंटे के भीतर 3 चोर पैसों के साथ गिरफ्तार BIHAR: बेगूसराय में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग: 6 साल की मासूम बच्ची को लगी गोली Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी

प्राइवेट स्कूल की लापरवाही देखिये: ओवरलोडिंग के कारण उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो से टकराई स्कूल वैन, 22 बच्चे थे सवार, 4 घायल

प्राइवेट स्कूल की लापरवाही देखिये: ओवरलोडिंग के कारण उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो से टकराई स्कूल वैन, 22 बच्चे थे सवार, 4 घायल

18-Oct-2023 04:30 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियों और स्कूल वैन के बीच टक्कर में 4 बच्चे घायल हो गये। वैन में कुल 22 बच्चे सवार थे। घायल बच्चों का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया है। घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज की है। जहां मटकुरिया वार्ड नम्बर 6 में एक ऑटो और स्कोर्पियो के बीच सीधी टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो पर सवार 4 स्कूली बच्चे जख्मी हो गए हैं। सभी जख्मी स्कूली बच्चों का त्रिवेणीगंज के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। घटना में ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। 


घायल बच्चों ने बताया कि ऑटो पर 22 स्कूली बच्चे सवार थे। सभी संत कैरेंस पब्लिक स्कूल त्रिवेणीगंज में छुट्टी के बाद ऑटो से घर जा रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो सामने से आकर टक्कर मार दी। जिसमें 4 बच्चे घायल हो गये। घटना के वक्त ऑटो में 22 बच्चे सवार थे। ऑटो संत कैरेंस पब्लिक स्कूल त्रिवेणीगंज में किराए पर चलती है वहीं स्कॉर्पियो जिसका रजिस्टेशन नम्बर बीआर 01 पीजे 9407 ड्राइवर मोहम्मद आरिफ ने बताया कि पिछले 2 महीने से स्कॉर्पियो 26 हजार रुपये मासिक किराये पर एक्ससाइज विभाग त्रिवेणीगंज को दिया गया है। 


वही डॉ.बीएन पासवान ने बताया कि घटना में घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। सभी घायल स्कूली बच्चे खतरे से बाहर हैं। घायल स्कूली बच्चों में 13 वर्षीय प्रीति कुमारी,12 वर्षीय गौरव कुमार,10 वर्षीय सपना कुमारी,10 वर्षीय अमृत कुमार शामिल है वही ऑटो चालक 35 वर्षीय मुकेश साह भी इस हादसे में घायल हो गया है। 


इस घटना में प्राइवेट स्कूल की मनमानी और लापरवाही दोनों सामने आई है। जिस ऑटो में 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहती है उसमें 22 बच्चों को भेंड़ बकरियों की तरह ठूंस कर बैठाया जाता है। दूसरी ओर घायल बच्चों का भी आरोप है कि सामने से तेज गति में स्कॉर्पियो आ रही थी उसी ने ऑटो में टक्कर मार दी। जब चालक से इस मामले पर बात की गई तो उसने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस उसके पास नहीं है और लाइसेंस घर पर रहने की बात कह मीडिया के सवाल को टाल दिया जबकि स्कॉर्पियो प्राइवेट नम्बर होने के बावजूद मद्य निषेध विभाग त्रिवेणीगंज में किराए पर चलती है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।