ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल

यूज एंड क्रश की नीति अपनाते हैं नीतीश, कुशवाहा बोले..अपने समाज के लोगों को कभी आगे बढ़ाने की उन्होंने कोशिश नहीं की

यूज एंड क्रश की नीति अपनाते हैं नीतीश, कुशवाहा बोले..अपने समाज के लोगों को कभी आगे बढ़ाने की उन्होंने कोशिश नहीं की

28-Aug-2023 09:11 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बेगूसराय के दिनकर भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का भव्य स्वागत किया। उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को आरे हाथों लिया। कहा कि नीतीश कुमार की नीति सब दिन यूज़ एंड थ्रो वाली रही है। लेकिन अब उन्होंने इससे भी एक कदम आगे बढ़कर यूज़ एंड क्रश करने पर काम कर रहे हैं। 


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार जिस जंगल राज का विरोध कर बिहार की सत्ता में काबिज हुए थे आज उसी जंगल राज को लाने वालों के गोद में जा बैठे हैं। अब बिहार की सत्ता राजद के युवराज को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी नीति सदैव स्वार्थ से संलिप्त रही है उन्होंने कभी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं अपने समाज के लोगों को बढ़ाने की कोशिश नहीं की। जहां तक प्रधानमंत्री का ख्वाब देखने की बात है तो यह मौका भी नीतीश कुमार खो चुके हैं। यदि नीतीश कुमार जदयू को ही मजबूत करते तब उनका ख्वाब पूरा हो सकता था। 


विपक्ष की बैठक के संबंध में पूछे जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की यह सब खोखले आडंबर हैं। विपक्षी दलों की बैठकों से कुछ भी उन्हें हासिल होता नहीं दिख रहा। उपेंद्र कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं को जन-जन तक संपर्क बढ़ाने की बात कही। वही बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज बिहार में जंगलराज की वापसी हो चुकी है। बिहार में अपराधियों का साम्राज्य कायम है और सरकार अपराध पर नियंत्रण पाने में विफल साबित हो रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष स्मृति कुमुद और महासचिव नीलम कुमारी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 


वही इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा, रामप्रवेश महतो, उर्मिला पटेल, फजल इमाम, विधान प्रिया रंजन सहित कई नेता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा ने कहा कि लालटेन युग में बिहार को जाने से बचाने के लिए हमें आम लोगों के बीच जाना होगा। बिहार में सुशासन नहीं बल्कि कुशासन की सरकार है।