Vigilance Report on corruption in Bihar: दागी अफसरों पर बड़ी कार्रवाई! अब नहीं मिलेगा प्रमोशन, सबसे ज्यादा फंसे इस विभाग के कर्मचारी Bihar News: गया में पुलिस की गुंडागर्दी, आर्मी जवान को पीटा.. कमर में गमछा बांध लाए थाने DRDO Humanoid Robot: बॉर्डर के लिए तैयार किए जा रहे 'आयरन मैन', जवानों की सुरक्षा के साथ दुश्मनों की बर्बादी की पूरी तैयारी Bihar News: सरकारी सिस्टम में बड़ी लापरवाही? 15 अफसरों को मिला नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब! Bihar News: राज्य के 15 इंजीनियरिंग कॉलेजों में विदेशी भाषा की पढ़ाई शुरू, वैश्विक नौकरी होगी अब और भी आसान Bihar job update : बिहार में जल्द होगी 22,089 नर्सों की बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान Bihar News: रिश्वत में वाशिंग मशीन और कैश लेते गिरफ्तार हुए दारोगा साहेब, निगरानी ने कुछ ऐसे दबोचा Cooperative Banks loan in Bihar: बिहार के 15 जिलों में खुलेंगे सहकारी बैंक, एक लाख लोगों को मिलेगा लोन Boycott Turkish Products: भारत में शुरू हुआ तुर्की का आर्थिक बहिष्कार, 2023 में हमारी दरियादिली देखी, अब भुगतो नाराजगी बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर
23-May-2023 10:11 PM
By BADAL ROHAN
PATNA CITY: संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC ने आज सिविल सर्विस परीक्षा का परिणाम जारी किया है. इसमें इशिता किशोर ने टॉप किया है वहीं गरिमा लोहिया ने दूसरा स्थान हासिल किया है. अब तक ये कहा जा रहा था कि बिहार की बेटी गरिमा मलिक यूपीएससी की सेकेंड टॉपर बनीं. लेकिन अब बिहार के लिए बड़ी खबर सामने आयी है. यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर भी बिहार की बेटी है। इशिता किशोर पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हरनाहा टोला के रहने वाले कमांडेंट स्व. संजय किशोर की बेटी हैं।
UPSC परीक्षा में पहला स्थान लाकर इशिता ने बिहार ही नहीं देश में अपना परचम लहराया है। UPSC में टॉपर रही इशिता अभी दिल्ली के पौस इलाके में रहती हैं। यूपीएससी में टॉपर बने इशिता के पुस्तैनी घर पटना सिटी के हरनहा टोला में खुशी की लहर है। इशिता की छोटी दादी और मुहल्लेवासी भी इस खबर को सुनकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और वे इशिता को बधाई दे रहे है। परिवार का गौरव बढ़ाने वाली इशिता की दादी और चाचा ने भी इशिता को फोन पर बधाई दी है और मिलने की इच्छा जाहिर की है। वही इलाके के दुकानदार भी इशिता की इस सफलता से काफी खुश हैं। दुकानदार का कहना है की इशिता दिल्ली में रहती हैं। इशिता छोटी थी तब उनके दुकान से टॉफी और बिस्किट खरीदती थी। आज उसकी खबर से पूरे मुहल्ले के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।
इशिता किशोर ने मीडिया से बात करते हुए खुद बताया कि वह बिहार की बेटी हैं. मीडिया से बात करते हुए इशिता किशोर ने कहा-मेरी मां और पिता दोनों पटना से हैं. मेरे पिता एयरफोर्स में थे, वहीं मां भी फोर्स से रिटायर हुई हैं. एयरफोर्स की नौकरी के लिए उन्हें अलग अलग जगहों पर काम करना पडा. इशिता ने बताया कि पिता की हैदराबाद पोस्टिंग के दौरान उनका जन्म हुआ था. हालांकि मां ने रिटायरमेंट के बाद उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा में घर ले लिया. इसलिए फिलहाल वह उत्तर प्रदेश की निवासी हैं.
इशिता किशोर ने तीसरे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है. इशिता किशोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स की पढ़ाई की है. इशिता का ग्रेजुएशन में ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटिकल सांइस और इंटरनेशनल रिलेशन्स था. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की. लेकिन उनका सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का था. लिहाजा उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. तीसरे प्रयास में इशिता ने यूपीएसएसी परीक्षा में टॉप किया.
बिहार की बेटी इशिता को मधुबनी पेंटिंग का शौक है. इशिता ने बताया-मैं अपने रिजल्ट को लेकर खुद हैरान हूं. मुझे ये तो भरोसा था कि इस दफे मैं सफल हो जाऊंगी लेकिन टॉप करने की बात नहीं सोची थी. इशिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि मेरी मां ने मुझे लगातार सपोर्ट किया।
बता दें कि यूपीएससी की सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया भी बिहार के बक्सर की हैं. गरिमा ने बक्सर में रहकर अपने संघर्ष के बूते सफलता हासिल की. गरिमा लोहिया दिल्ली में पढ़ाई कर रही थीं लेकिन 2020 में कोविड के प्रकोप के कारण उन्हें वापस बक्सर लौटना पड़ा था. उसके बाद उन्होंने घर से ही यूपीएससी की पढ़ाई शुरू की और फिर देश की सर्वोच्च परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है.