RRB NTPC 2025 : NTPC आंसर-की कब होगी जारी? जानें रिजल्ट पर क्या है अपडेट, बोर्ड ने दी पूरी जानकारी Bihar Crime News: कार सवार नागा साधुओं ने CSP संचालक से की लूटपाट, पुलिस ने खदेड़कर दबोचा Bihar Crime News: कार सवार नागा साधुओं ने CSP संचालक से की लूटपाट, पुलिस ने खदेड़कर दबोचा UPI RULE : आज से बदल गए UPI के नियम, अब इतने रुपए तक कर सकेंगे पेमेंट; ज्वैलरी खरीदने की भी बढ़ी लिमिट Patna Train News: पटना में बड़ा रेल हादसा टला, खुलने के साथ ही दो हिस्सों में बंटी एक्सप्रेस ट्रेन; यात्रियों में मचा हड़कंप Patna Train News: पटना में बड़ा रेल हादसा टला, खुलने के साथ ही दो हिस्सों में बंटी एक्सप्रेस ट्रेन; यात्रियों में मचा हड़कंप BIHAR NEWS : पटना में सड़क पर उतरे हजारों युवा, दारोगा भर्ती को लेकर हो रहा प्रदर्शन; परीक्षा कैलेंडर की भी मांग Bihar News: 'टैक्स' भी नहीं ले पा रही बिहार सरकार ! OGRAS सिस्टम हफ्ते भर से खराब..ऑनलाइन टैक्स भुगतान बंद, लोग परेशान...जिम्मेदार अफसरों को मतलब नहीं Bihar News: बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘चोर आज चोरी के खिलाफ बोल रहा’ गिरिराज सिंह का तेजस्वी पर तीखा हमला
23-Nov-2022 09:53 AM
By
PATNA : बिहार में साइबर अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक नया मामला राजधानी पटना से सामने आया है। यहां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का डर दिखाकर एक 50 वर्षीय महिला से 20 से 25 लाख रुपये की ठगी कर दी गई। इतना ही नहीं, महिला के खाते से 3 करोड़ का लेन-देन भी किया गया। आरटीजीएस और एनइएफटी के जरिए सारे ट्रांजेक्शन हुए हैं।
बताया जा रहा पीड़ित महिला न्यू चित्रगुप्त नगर कंकड़बाग की रहने वाली है। उससे पिछले 5-7 सालों से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का डर दिखाकर ठगी किया जा रहा था। महिला को हर बार बच्चों और पति को जान से मारने की धमकी दी जाती थी। जिसके बाद अब महिला के बयान पर पत्रकारनगर थाने में जालसाजी सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
महिला ने पुलिस को बताया कि उनके बच्चे मुंबई और दिल्ली में रहते हैं। उनके बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले लोग महिला को यह भी बता देते थे कि किस समय उनके बच्चों ने क्या पहन रखा है और वे कहां हैं। इसके बाद जब वे अपने बच्चों से पूछती तो बात सही निकलती थी।इसपर महिला को शक हो गया कि उनके अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले और रुपए ऐंठ रहे लोग बड़े लो हैं। इस कारण उन्होंने अपने घर में भी किसी को इस बात की जानकारी नहीं दी।
महिला ने बताया कि अंत में अकाउंट्स से ज्यादा रुपए का लेन-देन होने पर आयकर विभाग का ईमेल और मोबाइल के जरिए नोटिस आया। मैसेज में तीन करोड़ का ट्रांजेक्शन होने की बात का जिक्र था। इसके बाद महिला के पति को सारी बातों की जानकारी हुई। महिला ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। फिर यह मामला थाने पहुंचा।
पत्रकारनगर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी में महिला ने 19 आरोपितों का नाम दिया है। आरोप है कि यही लोग महिला को फोन करते थे। उनके मोबाइल नंबर का जिक्र भी प्राथमिकी में किया गया है। पुलिस ठगी सहित अन्य पहलुओं पर छानबीन कर रही है। महिला के मुताबिक रुपये ऐंठने वाले लोग कहते थे कि उनकी पहचान आयकर विभाग के अधिकारियों से भी है। महिला को घर में छापेमारी करवाने और पति को जेल भिजवाने की धमकी दी जाती थी। आरोपियों के कहने पर महिला ने दो खाते आईसीआईसीआई बैंक में खुलवाए। आरोपी महिला के बैंक खातों से संबंधित पासवर्ड ले लिया करते थे। इसके अलावा रुपये के ट्रांजेक्शन से पहले उनसे ओटीपी भी पूछते थे।