ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, घूमने गए थे 4 दोस्त; नहाने के दौरान दो की गई जान USA-ISRAEL Military Planes In India: अमेरिका और इजरायल ने भारत में तैनात किए अपने लड़ाकू विमान, क्या होने वाला है कुछ बड़ा? Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर बिहार में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, मुसलमानों ने कहा..सुअर की औलाद है आतंकवादी Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने पटना के DPO को किया था निलंबित, अब लिया यह निर्णय जानें.... Smart policing speedy justice: CCTNS और E-Sakhya App से मिलेगा जल्द और सटीक न्याय! पुलिस नही कर पायेगी आपको परेशान ,जानिए कैसे? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: बिहार का एक ऐसा थाना जहां लॉकअप ही नहीं, आरोपी के फरार होने के बाद हड़कंप, पहले भी हो चुकी है पुलिस की फजीहत

Tirhut Graduate Election: सारी ताकत झोंकी लेकिन कट गयी नीतीश की नाक, JDU प्रत्याशी चौथे नंबर पर, निर्दलीय की जीत लगभग तय

Tirhut Graduate Election: सारी ताकत झोंकी लेकिन कट गयी नीतीश की नाक, JDU प्रत्याशी चौथे नंबर पर, निर्दलीय की जीत लगभग तय

09-Dec-2024 10:25 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR:  तिरहुत स्नातक सीट पर हो रहे विधान परिषद उप चुनाव में बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की नाक कट गयी है. इस सीट से जेडीयू के देवेशचंद्र ठाकुर विधान पार्षद थे. उनके सांसद बन जाने के कारण उप चुनाव हो रहा है. लेकिन इस उप चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार अभिषेक झा चौथे नंबर पर चले गये हैं. तिरहुत स्नातक सीट पर पहली वरीयता की मतगणना के दूसरे राउंड के बाद निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी ने तकरीबन साढ़े तीन हजार वोट की बढ़त ले ली है. दूसरे नंबर पर प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार विनायक गौतम हैं. 


बता दें कि इस उप चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी थी. ये स्नातक मतदाताओं का चुनाव था, जिसमें चार जिलों के करीब डेढ़ लाख वोटर थे. लेकिन इसमें एनडीए के बड़े नेताओं ने आकर चुनाव प्रचार किया. उप चुनाव में पहले दो चरण की काउंटिंग के बाद ये साफ दिख रहा है कि इसका कोई असर नहीं हुआ और एनडीए को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 


पहली वरीयता के मतों की गिनती का दूसरा राउंड पूरा होने के बाद निर्दलीय कैंडिडेट और शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से दोगुना वोट पाकर  सबसे आगे हैं. जन सुराज पार्टी के विनायक गौतम दूसरे, आरजेडी के गोपी किशन तीसरे और जेडीयू के अभिषेक झा चौथे नंबर पर चल रहे हैं. इस सीट पर कुल 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी, जिसमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर के 197 बूथों पर करीब 48 फीसदी मतदान हुआ था. 


कल आयेगा रिजल्ट

सोमवार के रात 10 बजे तक पहली वरीयता के 20 हजार वोटों की गिनती पूरी हुई थी. जबकि इस सीट पर कुल वोटिंग करीब 75 हजार हुई थी, जिसमें 4 हजार वोट अवैध घोषित कर दिये गये थे. जिस गति से मतगणना हो रही है, उससे मंगलवार को रिजल्ट आने की संभावना है, काउंटिंग सेंटर में 20 टेबल पर एक राउंड में 500-500 यानी लगभग 10 हजार मतों की गिनती हो रही है. प्रथम वरीयता के मतों की गिनती का दो राउंड पूरा होने के बाद 6 राउंड की गिनती बाकी है. 


ऐसे होती है काउंटिंग

बता दें कि एमएलसी चुनाव में आम चुनाव की तरह सिर्फ सबसे ज्यादा वोट पाने वाले को विजेता नहीं घोषित किया जाता. इसमें वोटरों को सारे उम्मीदवारों का नाम देकर उऩ्हें वरीयता देने का ऑप्शन दिया जाता है. वोटर जिसे पहली वरीयता का वोट देते हैं, उसकी गिनती सबसे पहले होती है. पहली वरीयता के वोट में अगर किसी उम्मीदवार को 50 परसेंट प्लस 1 वोट नहीं मिला तो एलिमिनेशन राउंड शुरू होता है. सबसे कम वोट पाने वाले को वोटिंग से बाहर निकालने का सिलसिला शुरू होता है. 


एलिमिनेशन राउंड में जिसे बाहर निकाला जाता है उसके दूसरी वरीयता के मतों कि गिनती की जाती है. इस तरह से तीसरी और चौथी वरीयता के वोटों तक की गिनती होती है. ये सिलसिला तब तक चलता रहता है जब तक मैदान में सिर्फ दो कैंडिडेट बच जायें और उनमें से किसी एक को 50 परसेंट वोट से एक ज्यादा वोट मिल जाये. 


काउंटिंग के दूसरे राउंड के पूरा होने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. पहली वरीयता के मतों की गिनती का पहले राउंड में वंशीधर ब्रजवासी को 3133 वोट, जन सुराज पार्टी के विनायक गौतम को 1610 वोट,  आरजेडी के गोपी किशन को 1234 वोट, जेडीयू के अभिषेक झा को 1184 वोट मिले थे.