अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
10-Dec-2024 07:48 AM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतगणना सोमवार की सुबह से ही जारी है। निर्दलीय उम्मीदवार बंशीधर ब्रजवाशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है। छठे राउंड की मतगणना पुरी हो चुकी है। प्रथम वरीयता के सभी वोटों की गिनती पूरी हो गई है। अब दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती अब होगी शुरू होगी।
तिरहुत स्नातक उपचुनाव में ताजा जानकारी के मुताबिक, निर्दलीय उम्मीदवार सह शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी 23003 मतों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर विनायक गौतम 12467 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर तीसरे नंबर पर राजद उम्मीदवार गोपी किशन 11600 मतों के साथ तो वहीं 10316 मतों के साथ जेडीयू उम्मीदवार अभिषेक झा चौथे नंबर पर चल रहे हैं।
दरअसल, तिरहुत स्नातक सीट से जेडीयू के देवेशचंद्र ठाकुर विधान पार्षद थे। उनके सांसद बन जाने के कारण उप चुनाव हो रहा है लेकिन इस उप चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार अभिषेक झा चौथे नंबर पर चले गये हैं। इस उप चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी थी। एनडीए के बड़े नेताओं ने आकर चुनाव प्रचार किया इसका कोई असर नहीं हुआ और एनडीए को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
छठे राउंड में पहली वरीयता के मतों की गिनती पहला राउंड पूरा होने के बाद निर्दलीय कैंडिडेट और शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे हैं। जन सुराज पार्टी के विनायक गौतम दूसरे, आरजेडी के गोपी किशन तीसरे और जेडीयू के अभिषेक झा चौथे नंबर पर चल रहे हैं। बता दें कि इस सीट पर कुल 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी, जिसमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर के 197 बूथों पर करीब 48 फीसदी मतदान हुआ था।