Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल
25-Nov-2024 11:40 AM
By VISHWAJIT ANAND
PATNA : बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को एनडीए में आने का निमंत्रण मिला है। यह निमंत्रण उन्हें सदन के अंदर मौजूद सबसे बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तरफ से दिया गया। तेजस्वी को कहा गया है कि वह NDA के साथ चले आए हमेशा के लिए सेफ हो जाएंगे। यह बात आज बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व कही गई है। आज बिहार विधानमंडल का दोनों सदन एक साथ था ऐसे में तेजस्वी और दिलीप जायसवाल दोनों ही सदन पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बात कही है।
दरअसल, भाजपा के तरफ से इस दफे चुनाव में जो नारा दिया गया है कि ' एक है तो सेफ हैं' इस पर तेजस्वी यादव जब अपने कल पार्टी ऑफिस पहुंचे तो उनसे सवाल किया गया और इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'हमलोग तो एक ही है कहां अलग - अलग है'। अब इसी बात पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 'यदि वो एक हैं तो आ जाए बीजेपी के साथ, वो भी एक हो जाएंगे और सेफ हो जायेंगे'। इसके बाद अब देखना यह है कि राजद के तरफ से इसका कैसे पलटवार किया जाता है।
मालूम हो कि, बिहार में अंदर हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां चार सीटों पर उपचुनाव हुए थे और सभी सीटों पर एनडीए ने कब्ज़ा जमा लिया। सबसे बड़ी बात यह रही है इस चुनाव में राजद के 35 साल पुराने किले को भी धवस्त कर दिया गया और जिस इलाके को माले का गढ़ कहा जाता था वहां भी जीत हासिल किया। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का हौसला काफी बुलंद है। लिहाजा सदन के अंदर उन्होंने तेजस्वी यादव को भाजपा में शामिल होने का आमंत्रण दे दिया।
इधर, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। पहले दिन चारों नवनिर्वाचित विधायकों में से तीन विधायकों ने शपथ लिया। इसमें अशोक कुमार सिंह, दीपा मांझी, मनोरमा देवी का नाम शामिल हुआ। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव में कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया। वहीं, शोक प्रस्ताव पढ़ने के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।