Bihar News: पटना समेत बिहार के इन शहरों में विकसित होगी सैटेलाइट टाउनशिप, नीतीश सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Paper Leak Mastermind: बिहार पुलिस सिपाही पेपर लीक का मास्टरमाइंड राजकिशोर गिरफ्तार, दो साल से था फरार WhatsApp scam: सावधान! WhatsApp का यह फीचर बना साइबर फ्रॉड का जरिया, मिनटों में खाली हो सकता है अकाउंट Bihar News: बिहार में पशुओं को हो रही है यह खतरनाक बीमारी, जानिए... लक्षण और बचाव के उपाय Bihar Weather: बिहार में बिजली गिरने और तेज हवा की चेतावनी, 21 अगस्त से बारिश में बढ़ोतरी के संकेत बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान
11-Jan-2022 08:33 PM
By
PATNA: चाटर्ड फ्लाइट से अचानक हैदराबाद गये तेजस्वी प्रसाद यादव की तेलगांना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से लंबी गुफ्तगूं हुई है. हालांकि तेजस्वी अपने साथ पार्टी के दूसरे नेताओं को भी ले गये थे. लेकिन सियासी बातचीत के दौरान राजद के नेता मौजूद नहीं थे. तेजस्वी औऱ चंद्रशेखर राव के बीच बातचीत में देश में तीसरा मोर्चा बनाने पर चर्चा हुई.
चंद्रशेखर राव ने बुलाया था
दरअसल तेलगांना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने खुद तेजस्वी से बात कर उन्हे हैदराबाद आकर मिलने का न्योता दिया था. तेजस्वी सोमवार की शाम ही चार्टर प्लेन से हैदराबाद रवाना होने वाले थे लेकिन मौसम सही नहीं होने के कारण नहीं जा सके थे. मंगलवार की सुबह वे पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, सुनील सिंह औऱ भोला यादव के साथ हैदराबाद पहुंचे. हैदराबाद एयरपोर्ट से वे सीधे सीएम आवास पहुंचे, जहां के. चंद्रशेखर राव उनका इंतजार कर रहे थे.
बंद कमरे में गुफ्तगूं
तेजस्वी औऱ चंद्रशेखर राव की मुलाकात की जो तस्वीरें जारी की गयी हैं उसमें राजद के नेता भी साथ दिख रहे हैं. लेकिन दोनों नेताओं की बातचीत बंद कमरे में हुई. सूत्र बता रहे हैं कि के. चंद्रशेखर राव ने तेजस्वी यादव से देश में तीसरा मोर्चा बनाने पर चर्चा की है. तेलगांना के मुख्यमंत्री अपने बेटे को राज्य की कमान सौंप कर देश की सियासत करना चाहते हैं. वे कांग्रेस को अलग रख कर क्षेत्रीय पार्टियों का एक मोर्चा बनाना चाहते हैं जो बीजेपी का विकल्प बने. तेजस्वी से उन्होंने इसी मसले पर चर्चा की. हालांकि तेजस्वी और उनकी पार्टी अभी तक कांग्रेस को छोड़ कर तीसरा मोर्चा बनाने के पक्ष में नहीं हैं. लेकिन चंद्रशेखर राव उन्हें राजी करने में लगे हैं.
राजद के एक नेता ने बताया कि दोनों की बातचीत में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. लेकिन आपसी बातचीत हुई है. राजद औऱ टीआरएस दोनों पार्टियों का मकसद बीजेप को हराना है. दोनों पार्टियों इस मुद्दे पर साथ मिलकर काम करेंगी. इस संबंध में आगे भी बैठक होगी.
वैसे बातचीत मे कोई नतीजा भले ही नहीं निकला हो लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने तेजस्वी और राजद के दूसरे नेताओं के लिए लजीज भोजन का इंतजाम जरूर किया था. हैदराबादी बिरयानी के साथ साथ बेहतरीन नॉन वेज औऱ वेज आइटम तैयार किये गये थे. चंद्रशेखर राव और उनके बेटे ने तेजस्वी और राजद नेताओं के साथ लंच किया.