ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग

बेगूसराय के बरौनी स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि सिर धड़ से अलग हो गया। पुलिस जांच में जुटी है।

Bihar

16-Aug-2025 10:51 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बेगूसराय जिले के बरौनी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शनिवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। 


हादसा इतना भीषण था कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया और शव दो टुकड़ों में बंट गया। मृतक की पहचान नगर परिषद बरौनी वार्ड संख्या-08 निवासी मिठ्ठू साह के पुत्र दुर्गेश साह के रूप में की गई है। वह उम्र में महज 16 साल का था।


पुलिस मौके पर पहुंची, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


घटना की सूचना मिलते ही बरौनी आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।


अब तक स्पष्ट नहीं, किस वजह से युवक पहुंचा ट्रैक पर

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के वक्त किसी ने दुर्गेश को रेलवे ट्रैक पर जाते हुए नहीं देखा। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कहां जा रहा था और किन परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आया। पुलिस सूत्रों की मानें तो युवक का शव रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में पड़ा मिला। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।


परिजनों में मचा कोहराम 

अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार और आसपास के इलाके में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक स्वस्थ किशोर की इस तरह दर्दनाक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है