Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत
06-Sep-2023 06:25 PM
By First Bihar
GOPALGANJ: बिहार में सात साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद ना तो पीने वाले अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं और ना ही शराब बेचने वाले ही सुधरने का नाम ले रहे हैं। ऐसा लगता है कि पुलिस डर खत्म हो गया है। शराब की तस्करी के लिए धंधेबाज आज भी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। वही पुलिस की तत्परता से ऐसे कई धंधेबाज पकड़े भी जा रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी गांव का है जहां पुलिस ने एक बाइक सवार को पकड़ा है। जो खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बता रहा था।
उसके गले में स्वास्थ्य विभाग का आई कार्ड भी लटका हुआ था। उसके आईकार्ड को देखकर पुलिस धोखा खा जाती थी। पुलिस को लगता था कि युवक सरकारी कर्मचारी है इसलिए उसकी तलाशी पुलिस नहीं लेती थी लेकिन आज पुलिस ने उसे रोका और उसके बैग को चेक किया तो होश उड़ गये। जिसे पुलिस स्वास्थ्य कर्मी मान रही थी वो शराब तस्कर निकल गया। उसके पास से एक नहीं बल्कि 200 पीस देसी शराब का फ्रूटी पैक बरामद किया गया है। पुलिस ने उसेक आईकार्ड को भी जब्त कर लिया है। युवक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
युवक यूपी से शराब लेकर गोपालगंज लौट रहा था। इसी बीच किसी ने पुलिस को यह सूचना दे दी कि एक युवक शराब की बड़ी खेप लेकर निकला है। पुलिस ने जब वाहन जांच अभियान को तेज किया तब युवक पकड़ा गया हालांकि कुछ देर के लिए पुलिस को लगा कि यह तो सरकारी कर्मचारी है इसलिए थोड़े देर के लिए पुलिस सोच में पड़ गयी लेकिन मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने बाइक पर रखे बैग की तलाशी ली तब दंग रह गयी।
पुलिस को एहसास हुआ कि सूचना सही थी। युवक पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए स्वास्थ्य विभाग का आईडी कार्ड पहन रखा था लेकिन पुलिस उसके झांसे में नहीं आई। पुलिस को वह कहता रहा कि बैग और कार्टन में दवाइयां है जिसे मेडिकल स्टोर्स को देना है लेकिन पुलिस ने उसकी एक ना सुनी और वह पकड़ा गया। अभी वो सलाखों के पीछे पहुंच गया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया है।
युवक की पहचान उचका गांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार निवासी मोतीलाल राम के बेटे प्रमोद राम के रुप में हुई है। उत्पाद विभाग की टीम ने उसे फर्जी आईकार्ड के साथ धड़ दबोचा है। आईकार्ड में ना तो कोई नाम लिखा हुआ था और ना ही फोटो ही लगा हुआ था। स्वास्थ्य विभाग लिखे इस आईकार्ड को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी।