'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र
14-Sep-2023 07:14 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिपरा पुलिस ने हत्या की एक अनसुलझी कहानी से पर्दा उठाने का काम किया है। सुरतलाल मंडल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मामले में संलिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की घटना में इस्तेमाल किये गये कचिया, कुदाल,रस्सी और एक बाइक भी बरामद किया है। पुलिस को खून लगा कपड़ा भी बरामद किया है।
इस बात का खुलासा करते हुए सुपौल एसपी शैशव यादव ने बताया कि जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में 10 सितम्बर 2023 को संध्या के समय कटैया माहे वार्ड नम्बर 6 निवासी रामनंदन मंडल के आम बगीचे में मिट्टी में दफनाये गये एक शव के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष पिपरा थाना दल-बल के साथ वहाँ पहुॅचे और शव को अपने कब्जे में लिया। प्रथम दृष्टया शव को देखने पर पाया गया कि मृतक की गला रेत कर हत्या कर मिट्टी में गाड़ा गया है।
शव की पहचान सुरतलाल मंडल पिता स्वर्गीय बुचाय मंडल,राजपुर बेला टोला वार्ड नम्बर 5,थाना - पिपरा, जिला- सुपौल निवासी के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के पत्नी कौशल्या देवी के बयान के आधार पर पिपरा थाना में 2 नामजद एवं एक अज्ञात स्कोर्पियो चालक अभियुक्त के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी की मृतक मानसिक रोगी था, जिसके कारण परिवार में हमेशा परेशानी बनी रहती थी।
प्राथमिकी के दोनों नामजद अभियुक्त क्रमशः मृतक के दामाद विजय कुमार उर्फ महादेव मंडल और इनके पुत्र प्रकाश कुमार को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिये गये विजय कुमार उर्फ महादेव मंडल के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कचिया,कुदाल, घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाईकिल,खुन लगा कपड़ा बरामद किया गया । हिरासत में लिये गये दोनों नामजद अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।