पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट
01-Dec-2023 08:47 PM
By First Bihar
DELHI: दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया। दिल्ली से पटना जाने वाले यात्री स्पाइस जेट की लेटलतीफी से नाराज थे। पैसेंजर 7 घंटे से फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे लेकिन सही जानकारी उन्हें नहीं दी जा रही थी। इस बात से गुस्साएं यात्रियों ने एयरपोर्ट के कर्मचारियों की भी क्लास लगा दी और सीनियर ऑफिसर को बुलाने की मांग पर अड़ गये। यात्रियों के हंगामे को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि स्पाइस जेट एयरलाइन की उड़ान संख्या SG-8721/STD से पटना जाने वाले यात्रियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा मचाया। 7 घंटे से अधिक की देरी होने के बाद भी यात्रियों को फ्लाइट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी। इसी बात से यात्री गुस्सा हो गये और हंगामा मचाने लगे। कई यात्री तो सुबह 10 बजे से ही पटना जाने के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट के इंतजार में बैठे थे लेकिन जब 7 घंटे से अधिक हो गया और फ्लाइट की सूचना नहीं दी गयी तब उनके सब्र का बांध टूट गया। स्पाइस जेट के यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर हंगामा मचाने लगे।
यात्रियों के हंगामे की सूचना मिलते ही स्पाइस जेट के कर्मचारी और प्रतिनिधि वहां पहुंचे तब पैसेंजर ने उनकी क्लास लगा दी और सिनियर अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। यात्रियों का कहना था कि जब अन्य फ्लाइट उड़ान भर रहे हैं तब स्पाइज जेट की फ्लाइट की सूचना क्यों नहीं दी जा रही है। सभी ने पटना जाने के लिए स्पाइस जेट में टिकट बना रखा है लेकिन 7 घंटे से विमान का इंतजार कर रहे हैं पर सही जानकारी नहीं दी जा रही है।
यात्रियों का कहना था कि समय की बचत के लिए प्लेन से यात्रा करते हैं लेकिन 7 घंटे से अधिक समय तो उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर गुजारना पड़ गया। इतना पैसा खर्च करने के बाद भी वे समय पर अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। पहले पता रहता कि इतनी देर होगी तो ट्रेन से ही पटना चले जाते।
बता दें कि इससे पहले 27 नवबंर को भी पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा देखने को मिला था। तब 28 फ्लाइट विलंब से चल रही थी जिसके कारण पैसेंजर को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उस वक्त भी स्पाइस जेट की फ्लाइट पटना से मुंबई नौ घंटे लेट रवाना हुई थी वही मुंबई से पटना 7 घंटे देरी से पहुंची थी।
#DELHI स्पाइसजेट एयरलाइन की उड़ान संख्या SG-8721/STD से पटना जाने वाले यात्रियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर हंगामा। 7 घंटे से अधिक की देरी होने पर यात्रियों का हंगामा #spicejet pic.twitter.com/WRUnhTKW9d
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 1, 2023