ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

प्रेम प्रसंग में गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या, प्रेमिका के भाई पर लगा गंभीर आरोप

प्रेम प्रसंग में गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या, प्रेमिका के भाई पर लगा गंभीर आरोप

28-Apr-2024 10:06 AM

By First Bihar

BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक जब रात को अपने घर में सो रहा था, तभी किसी ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। यह घटना जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के सांवत गांव की है। जहां अपराधियों ने घर में घुसकर युवक का गला रेत दिया। 


वहीं, इस घटना में घायल युवक को आनन-फानन में परिवार के लोग इलाज के लिए बेगूसराय शहर ले जाने के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जहां आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतक की पहचान सावंत गांव के रहने वाले चीनी लाल रजक के 20 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है।


बताया जा रहा है कि, मृतक घर में सोया हुआ था। इसी क्रम में कुछ लोगों ने शनिवार की देर रात उसके घर में घुसकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है। इसके पहले भी इसी गांव के एक युवक की हत्या के बाद उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया था। 


इस घटना के संबंध में मृतक की मां बिंदु देवी ने बताया कि लगभग बीस की संख्या में लोगों ने मिलकर उसके बेटे की हत्या कर दी। मेरा बेटा घर से अलग बने एक घर में सोने गया था। रात के वक्त ही कुछ लोगों ने इस हत्या को अंजाम दिया है। मुझे पुलिस से न्याय चाहिए। जिन लोगों ने मारा है, उसको सजा मिलनी चाहिए। 


उधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। मौके पर मौजूद प्रखंड सतीश कुमार कुशवाहा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि रात में निर्मम तरीके से हत्या की गईं है। इस घटना में पुलिस और ग्रामीण सजग है, अपराधी बचेंगे नहीं। वहीं पुलिस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने कहा, "परिजनों द्वारा बताया गया है कि गौतम कुमार की हत्या प्रेमिका के भाई बबलू चौधरी के द्वारा धारदार हाथियार से कर दी गईं है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।