ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

छपरा में सिपाही भर्ती परीक्षा के सॉलवर गैंग का भंडाफोड़, ब्लूटूथ डिवाइस के साथ 3 गिरफ्तार

छपरा में सिपाही भर्ती परीक्षा के सॉलवर गैंग का भंडाफोड़, ब्लूटूथ डिवाइस के साथ 3 गिरफ्तार

07-Aug-2024 08:13 PM

By First Bihar

CHAPRA: छपरा पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन सॉलवर गैंग का भंडाफोड़ किया है। ब्लूटूथ डिवाइस सहित कई उपकरण के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छत्रधारी बाजार रामजानकी मंदिर के पास कृष्णकांत सिंह के किराये के मकान में छापेमारी के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस, हस्ताक्षर किया हुआ Blank चेक,मोबाइल, ईयर पीस, बैंक पासबूक,लैपटॉप,कई अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स बरामद किया गया।


सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन बुधवार को दिन के साढ़े 12 बजे पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि छपरा में कुछ कोचिंग संचालक एवं कुछ सेटर के बीच  तालमेल बनाकर Solver Gang को Operate किया जा रहा है। जो दिनांक 07.08.24 को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ एवं इयरपिस के माध्यम से पेपर को solve करवाया जायेगा। उक्त सूचना के सत्यापन एवं solver gang के सदस्यों तथा कोचिंग संचालक की  गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल के द्वारा Solver Gang के मुख्य सरगना कृष्णकान्त सिंह के घर पर छापेमारी की। 


भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छत्रधारी बाजार रामजानकी मंदिर के पास कृष्णकांत सिंह के किराये के मकान में छापेमारी के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस, हस्ताक्षर किया हुआ Blank चेक,मोबाइल, ईयर पीस, बैंक पासबूक,लैपटॉप,कई अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स बरामद किया गया। कृष्णकांत सिंह के घर के बगल में रचित कोचिंग के संचालक पंकज सिंह से पूछताछ किया गया और उनके मोबाइल की भी जांच की गयी तो कृष्णकांत सिंह का नंबर Save पाया गया। इनके घर के दाहिने में The Bankers कोचिंग के संचालक विवेक कुमार से जब पूछताछ की गयी तो बताया कि हमारे पास कोई अभ्यर्थी आता हैं तो कृष्णकांत सिंह से उसका सेटिंग करवा देते हैं। 


विवेक के मोबाइल मे भी कृष्णकांत सिंह का नंबर Save मिला और Whatsapp Conversation में सेटिंग से सम्बंधित साक्ष्य पाया  गया। मोबाइल नंबर का लोकेशन देवरिया टोला धेनुकी सारण मिला जिसके बाद छापेमारी कर मोबाइल बरामद किया गया। मोबाइल के अवलोकन से ज्ञात होता है कि अमपु कुमार का Whatsapp Conversation उदय ओझा के साथ किया गया है। जिसमें सेटिंग से सम्बंधित बातचीत एवं डॉक्यूमेंट  का आदान-प्रदान का साक्ष्य  पाया गया है। इस संबंध मे भगवानबाजार थाना कांड संख्या- 405/24, दिनांक- 07.08.24  दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:  1. पंकज सिंह, उम्र- 32 वर्ष, पिता- बबन  सिंह , सा०- गंजपर , थाना- एकमा , जिला- सारण,  2. विवेक कुमार , उम्र- 29  वर्ष, पिता- नागेन्द्र प्रसाद , सा०- लेरुआ  , थाना-महाराजगंज , जिला- सिवान, 3. अमपु  कुमार यादव ,उम्र- 24  वर्ष, पिता- बलिस्टर यादव , सा०- धेनुकी, थाना- कोपा , जिला- सारण


जब्त सामानों का विवरण:  1. ब्लूटूथ डिवाइस-01, 2.  हस्ताक्षर किया हुआ Blank चेक-22, 3. मोबाइल-03, 4. ईयर पीस-01, 5. बैंक पासबूक -02, 6. लैपटॉप -01, 7. अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स


REPORT: रामेंद्र कुमार सिंह