'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र
01-Oct-2023 09:42 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की लिखित परीक्षा के दौरान 50 अभ्यर्थियों व उनके सहयोगियों को कदाचार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ब्लूट्रूथ, मोबाइल से नकल करने के आरोप में सारण, रोहतास, जमुई, समस्तीपुर से अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस से कदाचार करते मुंगेर में 4 अभ्यर्थी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस,एक कार ,बाइक और मोटर साईकिल बरामद किया गया है। वही जमुई में सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना पर पुलिस ने कृष्णपट्टी स्थित लॉज में छापेमारी कर 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। बिहार में आज 50 मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।
मुंगेर में कुल 14 केंद्रों पर बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी।वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर सभी केंद्रों पर थ्री लेयर की जांच करने करने के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया जा रहा था। वहीं इतनी कड़ी जांच व्यवस्था होने के बावजूद भी परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर केद्रों में प्रवेश करने में सफल रहे।वहीं सभी केंद्रों पर वरीय अधिकारियों ने औचक निरीक्षण में मॉडल उच्च विद्यालय, जिला स्कूल और उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी से एक एक छात्र को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से चोरी करते पकड़ा गया।वहीं पकड़ाए अभ्यर्थियों से जब पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया जो केंद्र के बाहर से वॉकी टॉकी के जरिए नकल करवा रहे थे।
इस मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान तीन छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया है।मुंगेर में कुल 14 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी जिसे स्वच्छ और कदाचार मुक्त माहौल में सभी अधिकारी लगे हुए थे।वहीं इस दौरान तीन अलग अलग केंद्रों से परीक्षार्थीयो को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए नकल करते पकड़ा गया है।वहीं पूछताछ में अभ्यर्थियों ने जानकारी दी जिसके बाद उनकी निशानदेही पर और अन्य चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार लोगों के पास से तीन पीस वॉकी टॉकी,दो वॉकी टॉकी चार्जर ,पांच मोबाइल ,एक स्कार्पियो गाड़ी और एक मोटर साईकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान एवम पूछताछ किया जा रहा है।गिरफ्तार सभी लोग मुंगेर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इसमें मुख्य मनीष और अमित हैं जो असरगंज थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव के रहने वाले हैं।इसके अलावा अतुल आनंद ,गिरिराज कुमार ,मनीष कुमार रोहित कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार कर आगे छानबीन की जा रही है।
वही जमुई के विभिन्न केंद्रों पर रविवार को आयोजित बिहार पुलिस की परीक्षा में गड़बड़ी करने का प्लानिंग बनाते हुए टाउन थाना की पुलिस द्वारा शहर के कृष्णपट्टी मोहल्ला स्थित श्री कृष्णा सिंह अधिवक्ता के लॉज में छापेमारी की गई जहां इकट्ठा हुए सात युवकों को संदेहहास्पद स्थिति में गिरफ्तार किया गया सभी के पास से एंड्रॉयड मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया बरामद सभी सामानों की जांच की जा रही है गिरफ्तार युवकों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी निवासी रंजीत कुमार के पुत्र निकेश कुमार,सोनो निवासी नकुल ठाकुर के पुत्र निकेश कुमार और खैरा थाना क्षेत्र के खडाइन्च गांव निवासी बासुकी यादव के पुत्र निलेश कुमार ब्रह्मदेव मंडल के पुत्र रमन कुमार अमर कुमार अशोक मंडल के पुत्र पंकज कुमार और दाबिल गांव निवासी नंदकिशोर के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है।
वहीं रविवार की दोपहर गिरफ्तार सभी युवकों का सुरक्षाकर्मियों के द्वारा सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया,जहां बारी-बारी से कोरोना सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित जांच कराने के बाद थाना लाया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रविवार को होने वाली बिहार पुलिस की परीक्षा में गड़बड़ी करने को लेकर कुछ युवक कृष्णा पट्टी स्थित लॉज में इकट्ठा हुए हैं सूचना के आधार पर लॉज में छापेमारी कर सात युवक को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से मोबाइल सहित कई अन्य सन्देहहास्पद समान भी बरामद किए गए। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है उन्होंने कहा कि आगे वरीय पदाधिकारीयों के दिशा निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।