ब्रेकिंग न्यूज़

ANANT SINGH : अनंत के लिए ललन सिंह ने भरी हुंकार,मोकामा में एनडीए सम्मेलन में छोटे सरकार का जलबा; पोस्टर से भी ऑउट हुए नीरज Bihar Crime News: बिहार में शातिर चोरों की करतूत, बाइक की डिक्की से उड़ाए 2.75 लाख; CCTV में कैद हुई वारदात Bihar News: बिहार में विकास की हकीकत! घुटने भर पानी में पुलिस; लॉकअप से लेकर वायरलेस रूम तक जलजमाव BIHAR NEWS : बेगूसराय होमगार्ड झड़प: बड़ी बलिया कैंपस में दो गुट भिड़े, दर्जनभर घायल, एंबुलेंस पर भी हमला Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव? BIHAR NEWS : BIHAR NEWS : दारोगा मर्डर केस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 लोगों को मिली यह सजा; शराब तस्करों से हाथापाई में गई थी जान Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट !

शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर बोले तेजस्वी, जिनकी शादी नहीं हुई वो चट मंगनी पट बियाह कीजिए

शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर बोले तेजस्वी, जिनकी शादी नहीं हुई वो चट मंगनी पट बियाह कीजिए

02-Nov-2023 05:21 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित 1 लाख 20 हजार 336 नए टीचरों को आज नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इनमें से 25 हजार शिक्षकों को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नियुक्ति पत्र सौंपा। 


वही अन्य चयनित शिक्षकों को उनके जिले में ही नियुक्ति पत्र दिया गया। पटना के गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में राज्य के 27 जिलों से 25 हजार शिक्षक 602 शामिल हुए। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चट से फॉर्म भरिये, फट से एग्जाम दीजिये और झट से जॉइन कीजिये. और जिनकी शादी नहीं हुई है वो चट मंगनी पट बियाह कर लीजिए। 


पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज शिक्षक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। मुख्य्मंत्री नीतिश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 1 लाख 20 हज़ार 336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया। मंच पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव, शिक्षा मंत्री प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर, संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी मौजूद थे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सभी शिक्षकों को खड़े करवाकर तालियां बजवाई। बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग कलम बांटते हैं और भाजपा वाले तलवार बांटते हैं। इस दौरान पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हमलोग नौकरी बांट रहे हैं और दूसरे जगह बुलडोजर मिल रहा है। 


तेजस्वी ने कहा कि आज के ऐतिहासिक दिन को नोट कर लीजिए देश के इतिहास में पहली बार एक राज्य के एक विभाग में एक साथ इतनी बहाली हुई है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। जो उत्साह और खुशी यहां आए शिक्षकों के चेहरे पर दिख रहा है, इस खुशी की मैं भी बहुत दिनों से प्रतीक्षा कर रहा था। तेजस्वी ने नीतीश कुमार और BPSC को धन्यवाद दिया। कहा यह सिलसिला रुकने वाला नही है। आगे भी नौकरियां बिहार की जनता को मिलती रहेगी। 


आज के ऐतिहासिक दिन को नोट कर लीजिए जो लोग बेरोजगार हैं वो निराश ना होईए नीतीश कुमार के नेतृत्व में आपलोगों को भी नौकरी मिलेगी। तमाम नवनियुक्त शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि सभी खड़े होकर ताली बजाते दिख रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि चट से फॉर्म भरिये, फट से एग्जाम दीजिये और झट से जॉइन कीजिये...और जिनकी शादी नहीं हुई है वो चट मंगनी पट बियाह कर लीजिए। केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि थोड़ा सा मदद केंद्र से मिल जाती और बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा दे दिया जाता तो हमलोग देश मे टॉप 5 में होते।