मौसी की बेटी से एकतरफा प्यार करने वाले सनकी ने बीच सड़क पर मचाया तांडव, विरोध करने पर चलाई बहन के ऊपर गोली हाजीपुर में बोले विजय सिन्हा..जिस दिन तेजस्वी अपने पिता लालू की राह को छोड़ देगा, उसी दिन देश से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा Bihar Crime News: अंशु हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल CISCE ISC ICSE Board Result 2025: 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, इस तरह से करें चेक Mob Lynching: “पाकिस्तान जिंदाबाद” बोलने पर युवक की हत्या, 15 गिरफ्तार घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: पति ने पत्नी का सिर मुंडवाया, गाली-गलौज और धमकी के बाद FIR दर्ज Bihar News: बिहार के इस जिले में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति, दर्शन के लिए जमा हुई लोगों की भीड़ चारधाम यात्रा 2025: पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 6000 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल की तैनाती राज्य में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च, स्वच्छता और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम Czech Princess's Lost Ring: राजकुमारी की 22 लाख की अंगूठी खोई तो 2 दिन में ढूंढ कर निकाला, ठुकराए इनाम के 5 लाख रुपए
08-Oct-2024 08:46 AM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या उससे जुड़ा कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी है। लेकिन, इस कानून की हकीकत क्या है वह शायद ही किसी से छुपा हुआ हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से जुड़ा हुआ सामने आया है। जहां एक जनप्रतिनिधि के बाइक से ही शराब की तस्करी की जा रही है।
दरअसल, जमुई जिले के मलयपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के आंजन नदी पुल के समीप से एक वाइट कलर की अपाची बाइक और काले रंग के पिट्ठू बैग से इस शराबबंदी वाले राज्य में 10 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस घटना में जो बाइक संलिप्त है वह कोई आम की नहीं है बल्कि गांव में कानून बहाल करवाने वाले शक्स यानी सरपंच का है।
बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष विकास कुमार को गुप्त सूचना मिली कि देवाचक की ओर से आजंन नदी मलयपुर के रास्ते बाइक से देशी शराब लेकर तस्कर जमुई की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही गश्ती में शामिल एसआई रामानुज प्रसाद को उक्त बाइक की जांच करने का निर्देश दिया।सूचना मिलते ही एसआई अपने दल बल के साथ मलयपुर के आजंन नदी के समीप पहुंचे थे कि तभी पुलिस को देखकर एक बाइक पर सवार युवक बाइक को छोड़कर भागने लगा। बाइक सवार को भागते देख पुलिस उनका पीछा करने लगी। लेकिन बाइक सवार व्यक्ति झाड़ियां का फायदा उठाकर बाइक को छोड़ कर फरार हो गए।
वहीं, जब इस बाइक की जाचं की गई तो जो जानकारी हासिल हुई वह अपने आप में अचंभित कर देने वाला था। जांच में पाया गया कि व्हाइट कलर के अपाची बाइक के अगले नंबर प्लेट पर सरपंच लिखा था।जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 46,N,7420 बताया जाता है। जो बरहट प्रखंड के बरियारपुर पंचायत के सरपंच शिव शंकर यादव के पुत्र सचिन कुमार के नाम से है। बताया जाता है कि यह बाइक से सरपंच साहब खुद चलते थे। इसीलिए इस बाइक पर सरपंच लिख दिया गया था।
इधर कल सरपंच का बेटा देर शाम सचिन कुमार टाउन थाना क्षेत्र के मनीअड्डा गांव अपने दोस्त के जन्मदिन पार्टी में जा रहा था। उसी में शराब का भी प्मरबंध इनलोगों ने कर रखा था। मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सरपंच लिखा बाइक को देशी महुआ शराब के साथ जब्त किया गया है। गाड़ी के मालिक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।