ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Transport News: बिहार के एक और DTO आए भ्रष्टाचार के लपेटे में ! कौन है हकीकत और सीमा...जिसके खाते में भेजा गया 1 लाख रू ? कटहल से लदे पिकअप वैन से 50 लाख का गांजा बरामद, ओडिशा से सासाराम लाई गई थी खेप Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के बचाव में उतरी कांग्रेस, वाड्रा से लेकर मणिशंकर अय्यर तक, जानें किसने क्या कहा Maha Yagya: कोलकाता में 4 से 6 मई तक श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु होंगे शामिल बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान, 7 जिलों में जल्द बनेगा 50 बेड वाला आयुष अस्पताल: मंगल पांडेय Supaul News: यथासंभव काउंसिल ने "मां का सम्मान, वृक्ष का दान" कार्यक्रम का किया आयोजन, VIP नेता संजीव मिश्रा हुए शामिल Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल दोस्त से मिलने निकला नाबालिग छात्र 3 दिन से गायब, पटना पुलिस के हाथ अब तक खाली Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना

शराब कारोबारियों को पकड़ने गई पुलिस बल पर हमला, थाने का भी किया घेराव

शराब कारोबारियों को पकड़ने गई पुलिस बल पर हमला, थाने का भी किया घेराव

23-Nov-2022 02:03 PM

By

MADHUBANI : बिहार में शराबबंदी कानून लागु हैं। मुख्यमंत्री नीतीश इसो लेकर काफी सतर्क हैं। यही कारण है कि,सीएम ने अब राज्य के पुलिसकर्मियों को यह आदेश दिया है कि शराब का सेवन करने वालों से अधिक ध्यान शराब का कारोबार करने वाले लोगों पर देना है।  जिसका सबसे अधिक असर बिहार के मधुबनी में दिखने को मिल रहा है। यहां पिछले महीने से लेकर अबतक जिसमें से 23503 लीटर शराब की बरामदगी हुई हैं। वहीं, 478 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। इसके अलावा शराब मामले में कुल 124 बाइक और 20 कार-ट्रक की बरामदगी हुई हैं। 


इधर, पुलिसकर्मी के इस धड़- पकड़ अभियान के कारण यहां शराब कारोबारियों में हलचल मची हुई है।  वो लोग अब शराब कि छापेमारी कर रही पुलिस बल पर ही हमला बोलना शुरू कर दिए हैं।  इसी कड़ी में अब जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक यह मामला मधुबनी के झंझारपुर आरएस ओपी थाना इलाके का है। यहां शराब का कारोबार कर रहे एक कारोबारी के घर छापेमारी करने गई पुलिस बल पर हमला किया गया है, इतना ही नहीं कुछ अन्य कारोबारियों को साथ लेकर थाना परिसर में भी जमकर हंगामा किया गया है। 


बताया जा रहा है कि, जिस शराब कारोबारी के घर पुलिस छापेमारी करने गई थी। वो तीन भाई हैं जिसमें दो भाई पहले से ही थाने में नामजद आरोपी हैं। ये लोग पिपराघाट गांव निवासी बताये जा रहे हैं।  इनके घर में अवैध तरीके से शराब का कारोबार किया जा रहा था, जिसकी सुचना थाना को मिली थी।  जिसके बाद थाना द्वारा घर पर छापेमारी करने को लेकर वहां पहुंचा गया तो एक भाई घर का दरवाजा बंद कर अंदर शराब का बोतल तोड़ कर बहा रहे थे।  जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा दरबाजा खटखटाया गया , लेकिन उसके द्वारा दरबाजा नहीं खोला गया। जिसके बाद पुलिस ने मजबूरन दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। इसी को लेकर शराब कारोबारी हुजूम बनाकर झंझारपुर आरएस ओपी थाना पर जमकर हो हंगामा करने लगे। जहां शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग झंझारपुर आरएस पुलिस ओपी  पर हमला बोल दिया।जिसमें चालक समेत तीन लोग घायल है। 


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि,  झंझारपुर आरएस  पुलिस पिकेट के पुलिस ने पिपराघाट से एक शराब कारोबारी को पुलिस पकड़ कर लाया। जिस पर कारोबारी के बेटा समेत अन्य करीब डेढ़ दर्जन लोग थाना पर ट्रैक्टर से पहुंचकर हमला बोल दिया। जिसमें थाना के निजी चालक दयाशंकर, चालक सिपाही फारूक आजम और एक सशस्त्र बल सुमन पासवान घायल हैं। घटना के बाद झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद, इंस्पेक्टर महफूज आलम समेत कई थाना के पुलिस पहुंचकर मामले जानकारी ली। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।


गौरतलब हो कि, बिहार में लम्बे समय से शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब की तस्करी जारी है। वहीं, शराब बंदी को लेकर बीते लम्बे वक्त से प्रशासन कार्रवाई में जुटी हुई है। लेकिन, कारोबारी अपनी आदतों से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसके लेकर  उत्पाद विभाग कि टीम द्वारा शराब तस्कर और शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।