ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी

शिवलिंग तोड़े जाने पर आक्रोश: बेगूसराय में माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर भड़के गिरिराज, कहा -अपने हक़ के लिए लड़ने का समय आ गया

शिवलिंग तोड़े जाने पर आक्रोश: बेगूसराय में माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर भड़के गिरिराज,  कहा -अपने हक़ के लिए लड़ने का समय आ गया

23-Sep-2023 12:35 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय इलाके के लाखों से एक सनसनीखज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक मंदिर में प्रतिमा खंडित किए जाने के बाद बवाल मच गया है। यह घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के समीप की है। जानकारी के अनुसार, घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ की है और उसके गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच-31 फोरलेन को जाम लगाकर यातायात ठप कर दिया है। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह मौके पर पहुंचे।


बताया जा रहा है कि, लाखो के खातोपुर चौक के समीप 1944 से ही एक मंदिर स्थापित है। मंदिर के आसपास एक समुदाय की बड़ी आबादी है तथा बगल में ही मुर्गा एवं मीट आदि की दुकान है। ऐसे में स्थानीय लोगों का आरोप है कि खास समुदाय के लोग मंदिर में बैठकर शराब पीते हैं। इतना ही नहीं धार्मिक स्थल के पास मांसाहार का सेवन कर अवशेष परिसर में फेंककर अपवित्र करते हैं। जिसका इनके तरफ से कई बार विरोध भी किया, लेकिन आरोपी नहीं माने। लोगों का आरोप है कि बीती रात भी एक खास समुदाय के लोगों ने मंदिर में बैठकर शराब पी और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज की गई। 


वहीं, घटना को लेकर बेगूसराय से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौके पर पहुंच गए और कहा कि सांप्रदायिक तनाव भड़काया जा रहा है, यह बर्दाश्त से बाहर है। शिवलिंग खंडित करने वालों को सत्ता से संरक्षण प्राप्त है। शायद इंडिया गठबंधन इसी के लिए बना है। दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक सनातन धर्मं और सनातन संस्कृति को खत्म करने की साजिश की जा रही है। आज जिस तरह मुसलामानों ने शिवलिंग को खंडित करने का काम किया। मैं तो कहूंगा क्या इसी के लिए देश में बंटवारा हुआ था हिन्दुस्तान और पकिस्तान। इसलिए अपील करता हूं कि बेगूसराय की जनता से जागो उठो और एक हो। 


उधर, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि - लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक पर NH के पास एक शिव मंदिर है। रात करीब 11:05 बजे सूचना मिली कि मंदिर के शिवलिंग का एक भाग टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही लाखो थानाध्यक्ष अपने सशस्त्र बल के साथ महज 10 मिनट के अंदर शिव मंदिर पहुंचे और सूचना का सत्यापन किया। मंदिर संचालक के सहयोग से शिवलिंग को यथावत किया जा रहा है।आस-पास के सीसीटीवी की जांच-पड़ताल की जा रही है। विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से आवश्यक अग्रिम कार्रवाई, एफआईआर एवं अनुसंधान किया जा रहा है। फिलहाल अभी पूरी तरह से माहौल शांतिपूर्ण है हालांकि पुलिस कैंप कर रही है।एनएच 31 समेत विभिन्न चौक चौराहा पर पुलिस को ड्यूटी लगाई गई है। उपद्रव करने वालों मे से 04 उपद्रवियों को हिरासत मे ले लिया गया है, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है l स्थिति पूर्णतः सामान्य है l