ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar news: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार में यहाँ खुलेगा एक और डायल-112 कमांड सेंटर, प्रति वर्ष ₹8 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित

शिवानंद तिवारी का बड़ा खुलासा - राजद से तालमेल के लिए नीतीश से की थी बात, BJP को ब्लैकमेल कर खुद को CM पद का दावेदार घोषित कराया

शिवानंद तिवारी का बड़ा खुलासा - राजद से तालमेल के लिए नीतीश से की थी बात, BJP को ब्लैकमेल कर खुद को CM पद का दावेदार घोषित कराया

20-Sep-2019 08:04 PM

By

PATNA : राजद नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. उनके मुताबिक कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार ने राजद से तालमेल की पहल की थी. खुद शिवानंद तिवारी ने दो दफे नीतीश कुमार से बात की थी. लेकिन इसी बीच सुशील मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को कैप्टन मानने का एलान किया और उसके बाद नीतीश पलट गये. शिवानंद तिवारी ने कहा है राजद से दोस्ती का माहौल बना कर नीतीश ने BJP से अपना काम निकलवा लिया.


नीतीश के खास दूत लेकर आये थे विलय का प्रस्ताव
शिवानंद तिवारी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के सबसे खास लोगों में से एक कुछ दिन पहले प्रस्ताव लेकर आये थे. नीतीश के दूत ने ये प्रस्ताव लालू यादव और तेजस्वी यादव को दिया था. उनका प्रस्ताव था कि राजद और जदयू का विलय कर दिया जाये और नयी पार्टी बनायी जाये. नीतीश के दूत बार-बार ये कह रहे थे कि उन्हें खुद नीतीश कुमार ने भेजा है. लेकिन लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी का अस्तित्व खत्म करने को तैयार नहीं थे.

शिवानंद तिवारी से नीतीश ने की थी दो दफे बात
शिवानंद तिवारी के मुताबिक तेजस्वी यादव दूत की बात को मानने को तैयार नहीं थे. तेजस्वी का कहना था कि नीतीश कुमार मामले को क्लीयर करें. इसके बाद शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार से बात की. टेलीफोन पर हुई बातचीत में नीतीश कुमार ने अपने दूत के प्रस्ताव को सही बताया. इसके बाद तय हुआ कि शिवानंद तिवारी नीतीश कुमार के घऱ जायेंगे और वहीं बैठकर सारी बातें तय होंगी. लेकिन दो दफे बात करने के बाद नीतीश कुमार अपनी बात से मुकर गये और उन्होंने शिवानंद तिवारी को अपने घर पर नहीं बुलाया.

बीजेपी को ब्लैकमेल कर अपना काम निकलवाया
शिवानंद तिवारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने बीजेपी को ब्लैकमेल करने के लिए राजद का यूज किया. राजद से नीतीश कुमार की बातचीत का मामला बीजेपी के पास पहुंचाया गया. तब सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार ही बिहार में NDA के कैप्टन रहेंगे. सुशील मोदी के ट्वीट के बाद नीतीश कुमार ने अचानक से राजद से बातचीत बंद कर दी. 

अब नीतीश से दोस्ती की कोई गुंजाइश नहीं
शिवानंद तिवारी ने कहा कि अब राजद और जदयू में दोस्ती की कोई गुंजाइश नहीं रह गयी है. नीतीश कुमार थोड़े से भी विश्वसनीय नहीं रह गये हैं. राजद अब उन पर भरोसा नहीं कर सकता है.