ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

चौथी बार शिक्षक नियोजन की तारीखों का एलान, 15 जून से करें आवेदन, यहां देखिये पूरा शेड्यूल

चौथी बार शिक्षक नियोजन की तारीखों का एलान, 15 जून से करें आवेदन, यहां देखिये पूरा शेड्यूल

08-Jun-2020 04:57 PM

By

PATNA : शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बाद सोमवार को चौथी बार नियोजन की तारीखों का एलान किया गया. बीटीईटी-सीटीईटी अभ्यर्थियों द्वारा बहाली की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन होते रहे. शिक्षक नियोजन में हो रही देरी पर अब सरकार ने विराम लगा दिया है. सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है कि अभ्यर्थी 15 जून से आवेदन कर सकते हैं.


सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 15 जून से 14 जुलाई यानी कि एक महीने तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. 18 जुलाई तक मेरिट लिस्ट तैयार हो जाएगी. 21 जुलाई से अनुमोदन किया जायेगा. 23 जुलाई को मेघा सूची प्रकाशित की जाएगी. इससे पहले नियोजन का प्रथम शिड्यूल जारी कर अगस्त-सितम्बर से आवेदन भी लिया गया था. लेकिन इसी दौरान नियोजन प्रक्रिया में कक्षा एक से पांच शिक्षक पद के लिए बीएड के बजाए डीएलएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने व एनआईओएस से सेवाकालीन प्रशिक्षित डीएलएड अभ्यर्थियों को मौका देने की मांग को लेकर मामला हाईकोर्ट व एनसीटीई में फंस गया था.


चौथी बार जारी हुआ नियोजन कार्यक्रम
बिहार सरकार की ओर से यह चौथी बार नियोजन कार्यक्रम जारी किया गया. अधिसूचना जारी होने के बाद विभाग द्वारा बहाली के लिए तीन बार संशोधित नियोजन कार्यक्रम जारी किया गया था. अंतिम संशोधित कार्यक्रम के अनुसार नियोजन इकाइयों में आवेदन की आखिरी तिथि 23 नवम्बर था. जमा लिए गए आवेदन के आलोक में पांच दिसम्बर तक मेधासूची तैयार की गई. 11 दिसंबर तक नियोजन समिति द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन के बाद 16 दिसम्बर तक सूची का प्रकाशन किया गया था. आपत्ति आवेदन के निराकरण के बाद 29 फरवरी तक अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन करना था.


शिक्षक नियोजन में हो रही देरी से शिक्षक बनने का सपना संजोए अभ्यर्थियों का सब्र टूटने लगा था. अभ्यर्थियों ने बताया था कि वे लोग पिछले आठ वर्षों से सरकार के शिक्षक बहाली कुचक्र में फंसे हैं. पिछले वर्ष जुलाई में ही शुरू हुई नियोजन प्रक्रिया एक वर्ष बाद भी अपने अंतिम मुकाम तक नहीं पहुंच सकी है. जैसे-जैसे नियोजन की गाड़ी धीमी पड़ती गई, नियोजन प्रक्रिया में पेंच फंसता गया और सरकार ठोस निर्णय लेने से बचती रहीं. अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लोग प्रथम बिहार टीईटी परीक्षा 2011 पास करने तथा रेगुलर मोड से प्रशिक्षित रहने के बाद भी शिक्षक बहाली के इंतजार में दिन काटते रहें. अभ्यर्थियों का कहना है कि फिर से नियोजन की कवायद शुरू होने के बाद शिक्षक बनने की आस जगी है.