Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए Bihar Education News: बिहार के 95 प्रतिशत छात्रों के पास पढ़ने के लिए किताबें मौजूद, सरकार ने जारी किया आंकड़ा; पोशाक के लिए राशि जारी Bihar Education News: बिहार के 95 प्रतिशत छात्रों के पास पढ़ने के लिए किताबें मौजूद, सरकार ने जारी किया आंकड़ा; पोशाक के लिए राशि जारी 'मोटका' कहने पर 2 युवकों को मारी गोली, 20 किलोमीटर तक कार को किया ओवरटेक Monsoon 2025 Update: केरल में समय से पहले होगी मानसून की एंट्री, जान लीजिए.. कब से बरसेंगे बदरा Monsoon 2025 Update: केरल में समय से पहले होगी मानसून की एंट्री, जान लीजिए.. कब से बरसेंगे बदरा Success Story: NEET परीक्षा पास कर MBBS में लिया दाखिला, 12 घंटे ड्यूटी के साथ शुरू की UPSC तैयारी; दूसरी कोशिश में ही बन गई IAS Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, पटना में शुरू हुआ BLA का प्रशिक्षण
28-Jan-2020 06:14 PM
By
DELHI : देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम की गिरफ्तारी के बाद भी उसका गैंग सक्रिय है. दिल्ली पुलिस ने उसे दो बजे धर दबोचा लेकिन गिरफ्तारी के ढ़ाई घंटे बाद शरजील इमाम के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट हुआ. ट्वीट में दावा किया गया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है बल्कि उसने खुद सरेंडर किया है.
शरजील के गैंग का झूठा प्रचार
शरजील इमाम आज काको के मल्लिक टोला में एक मस्जिद से पकड़ा गया. वहां कई लोग उसकी गिरफ्तारी के प्रत्यक्षदर्शी भी हैं. दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे दिन के लगभग दो बजे गिरफ्तार किया. लेकिन गिरफ्तारी के लगभग ढाई घंटे बाद उसके ट्वीटर हैंडल से ट्वीट हुआ. इस ट्वीट में लिखा गया है. " मैंने दिल्ली पुलिस के सामने 28 जनवरी 2020 को दिन के तीन बजे सरेंडर कर दिया है. मैं पुलिस जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मुझे कानूनी प्रक्रियाओं पर पूरा भरोसा है. मेरी सुरक्षा अब पूरी तरह से दिल्ली पुलिस के हाथों में है. कृपया शांति बनाये रखें." शरजील के ट्वीट के साथ एक पुरानी तस्वीर भी लगायी गयी है. इसमें वो दो लोगों के साथ नजर आ रहा है जिसमें एक लड़की और लड़का शामिल है.
I have surrendered to the Delhi Police on 28 1 2020 at 3 PM. I am ready and willing to to operate with the investigation. I have full faith in due process of law. My safety and security are now in the hand of Delhi Police.
— Sharjeel Imam (@_imaams) January 28, 2020
Let peace prevail. pic.twitter.com/fTKeWY5hb8
दिल्ली पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस
उधर शरजील की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने इमाम का पता लगाने के लिए पांच दलों को तैनात किया था. उसे पकड़ने के लिए मुंबई, पटना और दिल्ली के साथ साथ उसके पैतृक जिले जहानाबाद में छापे मारे गए थे. लेकिन शरजील जहानाबाद से पकड़ा गया.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. मंगलवार की सुबह करीब चार बजे केंद्रीय एजेंसी की टीम काको स्थित मल्लिक टोला पहुंची थी. शरजील इमाम के घर की पुन: तलाशी ली गई थी. इस दौरान पुलिस ने शरजील के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम और उसके दोस्त मो. इमरान को हिरासत में ले लिया और दोनों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. पूछताछ में ही शरजील के छिपे होने की जानकारी मिली.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के आला-अफसर ने सोमवार को दावा किया था कि 25 जनवरी 2020 को शाम करीब 7-8 बजे के बीच फरार शरजील इमाम को अंतिम बार बिहार के फुलवारी शरीफ में एक मीटिंग में आखिरी बार देखा गया था।