ब्रेकिंग न्यूज़

PM Modi Bihar Visit: पीएम के पूर्णिया दौरे से पूर्व तेजस्वी यादव ने पूछे तगड़े सवाल, रैलियों के बेहिसाब खर्च पर भी बोले.. IND vs PAK: मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए क्यों लौट आए सूर्या और शिवम? कप्तान ने खुद किया खुलासा.. Bihar News: दरभंगा में यूट्यूबर ने मंत्री जीवेश कुमार पर लगाया पिटाई का आरोप, जमकर हुआ बवाल Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता

शराब माफिया को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, SHO को आई गंभीर चोट

शराब माफिया को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, SHO को आई गंभीर चोट

14-Apr-2023 10:01 AM

By DHEERAJ

JAMUI : बिहार में 2016 से ही शराबबंदी कानून लागु है। लेकिन, इस कानून की हकीकत क्या है वो शायद ही किसी से भी छुपी हुई हो।  हालांकि, पिछले कुछ दिनों में पुलिस महकमा इसको लेकर काफी एक्टिव दिख रही है और इस अवैध धंधे में शामिल लोगों को अरेस्ट किया जा रहा है।  लेकिन, इस दौरान यह भी सुनने को मिलता है कि अरेस्ट करने पहुंची टीम पर इन कारोबारियों द्वारा जानलेवा हमला भी कर दिया जाता है। इस बीच अब एक ताजा मामला जमुई से सामने आया है।  जहां अवैध कारोबारी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया गया है। जिससे  थाना अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए और कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। 


मिली जानकारी के मुताबिक़,शराबबंदी बाले बिहार में शराब तस्कर को पकड़ने गए जमुई जिले के गरही थाना अध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले से बचने के दौरान थाना अध्यक्ष गड्ढे में गिर गए। इसके साथ ही इन शराब माफियों ने हमला कर दिया।  जिसके बाद वो लोग किसी तरह छुप - छुपाकर वहां से निकलें। 


बताया जा रहा है कि, जिले के गरही थाना क्षेत्र के रजोन नहर के पास शराब कारोबारी को पकड़ने गए पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।  जिसमें गरही थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि गंभीर रूप से घायल थाना अध्यक्ष ने शराब तस्कर को खदेड़ कर पकड़ लिया। गंभीर रूप से घायल रविंद्र कुमार को पुलिस के जवानों के द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए गरही थाना क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें खैरा रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है। पकड़े गए शराब कारोबारी की पहचान विश्वजीत कुमार दरीमा गांव के रूप में हुए है। जिसके पास से पुलिस ने 36 पीस केन बीयर सहित 9 बोतल इंपेरियर ब्लू शराब बरामद किया।


इधर, इस घटना के बारे में गरही थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की रजोन गांव में एक शराब कारोबारी के द्वारा शराब की डिलीवरी करने वाला है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने एक पुलिस टीम बनाकर रजौन नहर को चारों ओर से घेर लिया और शराब कारोबारी को हाथ पकड़ लिया। पुलिस शराब कारोबारी को पुलिस के गाड़ी के तरफ जा रहा था। तभी शराब कारोबारी हाथ छुड़ाकर भागने लगा और नहर के दूसरी तरफ कूद गया। 


इस दौरान शराब कारोबारी को भागते देख थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार भी उसके पीछे नहर में कूद गया और 10 फीट गड्डे में जा गिरा।अंधेरा होने के कारण कटीली झाड़ियों में फस गया जिससे उनके शरीर पर कई जगह खरोच भी आया। हालांकि, इस दौरान थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार उठे और पैर में लगे चोट की परवाह नहीं करते हुए शराब कारोबारी को खदेड़ कर दबोच लिया।