ब्रेकिंग न्यूज़

RRB NTPC 2025 : NTPC आंसर-की कब होगी जारी? जानें रिजल्ट पर क्या है अपडेट, बोर्ड ने दी पूरी जानकारी Bihar Crime News: कार सवार नागा साधुओं ने CSP संचालक से की लूटपाट, पुलिस ने खदेड़कर दबोचा Bihar Crime News: कार सवार नागा साधुओं ने CSP संचालक से की लूटपाट, पुलिस ने खदेड़कर दबोचा UPI RULE : आज से बदल गए UPI के नियम, अब इतने रुपए तक कर सकेंगे पेमेंट; ज्वैलरी खरीदने की भी बढ़ी लिमिट Patna Train News: पटना में बड़ा रेल हादसा टला, खुलने के साथ ही दो हिस्सों में बंटी एक्सप्रेस ट्रेन; यात्रियों में मचा हड़कंप Patna Train News: पटना में बड़ा रेल हादसा टला, खुलने के साथ ही दो हिस्सों में बंटी एक्सप्रेस ट्रेन; यात्रियों में मचा हड़कंप BIHAR NEWS : पटना में सड़क पर उतरे हजारों युवा, दारोगा भर्ती को लेकर हो रहा प्रदर्शन; परीक्षा कैलेंडर की भी मांग Bihar News: 'टैक्स' भी नहीं ले पा रही बिहार सरकार ! OGRAS सिस्टम हफ्ते भर से खराब..ऑनलाइन टैक्स भुगतान बंद, लोग परेशान...जिम्मेदार अफसरों को मतलब नहीं Bihar News: बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘चोर आज चोरी के खिलाफ बोल रहा’ गिरिराज सिंह का तेजस्वी पर तीखा हमला

शादी समारोह में नहीं जाने से नाराज पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस को संशय

शादी समारोह में नहीं जाने से नाराज पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस को संशय

26-Nov-2022 12:12 PM

By

BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक पति द्वारा अपने पत्नी को शादी समारोह में जाने से मना करना बेहद भारी पड़ गया। यहां महिला से शादी में न जाने से नाराज होकर खुद की जान खुद से ही ले लिया। यह पूरा मामला भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के डाटवाट में चुना फैक्ट्री के समीप का बताया जा रहा है। 


दरअसल, यहां एक महिला ने शुक्रवार की रात में आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद इस पुरे मामले को लेकर मृतका प्रियंका मोदी के पति जयकांत भारती उर्फ़ भैरो चौरसिया ने बताया कि 26 नवम्बर को उनके मौसेरे भाई की शादी थी।  इसी शादी में समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें सपरिवार हाजीपुर जाना था। इसी शादी में शामिल होने की जिद्द प्रियंका ने भी परिवार के पास रखा। लेकिन, परिवार वालों ने इसके लिए मनाही दे दी। इस मसले को लेकर पति- पत्नी के बीच आपसी विवाद भी हुआ। जिसके बाद गुस्से में आकर अपने बेडरूम के बजाय गेस्ट रूम में सोने चले गए। 


इसके बाद रात में करीब दस बजे जब बच्चे के रोने की आवाज आई तो उनके पिता घनश्याम चौरसिया ने उन्हें इसकी जानकारी दी। जब वह आया तो बेडरूम का दरवाजा अंदर से लगा हुआ था और बच्चा रो रहा था। अंदर दरवाजा का लॉक तोड़कर गया तो उनकी पत्नी छज्जे में लगे हुक में दुपट्टा के साहरे फांसी लगा चुकी थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत उसे एक निजी डॉक्टर के पास दिखाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 


इस मामले को लेकर मृतक के पति ने बताया कि, उसके पास महज नौ माह का एक बच्चा था। जिसकी तबीयत हमेशा खराब रहती थी। इसी कारण से वह शादी समारोह में शामिल होने नहीं गया। इसी वजह से दोनों पति - पत्नी में शुक्रवार की शाम में काफी विवाद हुआ। हमारे तरफ से शादी समारोह के बदले रिसेप्शन में शामिल होने की बात लगातार कही जा रही थी। लेकिन, वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुई। 


वहीं, घटना के बाद हबीबपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया। वहीं, पुलिस फिलहाल आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदु पर जांच कर रही है। मृतिका के पति ने कहा साजो - सामान के लिए लगातार पत्नी नाराज होती थी। मृतिका प्रियंका के पति जयकांत भारती ने बताया कि घर में टाइल्स लगाने, दीवान, गोदरेज समेत अन्य साजो सम्मान के लिए पत्नी हमेशा उनसे नाराज होती थी। लेकिन वह हमेशा पत्नी को घर में सब कुछ जल्द व्यवस्थित करने की बात कहता था।