ब्रेकिंग न्यूज़

IIT खड़गपुर के छात्र की हॉस्टल से मिली लाश, बिहार के शिवहर का रहने वाला था आसिफ कमर, परिजनों ने की जांच की मांग मदद की बजाय वीडियो बनाते रहे लोग, कार में जिंदा जल गया युवक NEET पास कराने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, 3 दलाल को STF ने दबोचा Bihar Politics: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’ पटना में बैठक के बाद मुकेश सहनी का बड़ा दावा बड़हरा की बेटी सोनाली सिंह ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ाया कदम, आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और स्ट्राइक, बगलिहार बांध से चिनाब नदी का पानी रोका Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और स्ट्राइक, बगलिहार बांध से चिनाब नदी का पानी रोका शराब के बाद गांजा तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, एम्बुलेंस से 78 kg गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार महज 11 साल की उम्र में जीजा से शादी, 12 साल बाद देवर से हो गया प्यार; दिलचस्प है कहानी BIHAR NEWS: सहरसा रेलवे यार्ड में बड़ा हादसा, इंजन सेंटिंग के दौरान दो पॉइंट्समैन घायल

शादी के दिन ही आशिक के साथ भाग गई दुल्हन, थाने में फूट-फूटकर रोया दूल्हा

शादी के दिन ही आशिक के साथ भाग गई दुल्हन, थाने में फूट-फूटकर रोया दूल्हा

29-Jun-2021 03:46 PM

By

DESK : प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल शादी के दिन ही एक दुल्हन अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई. बड़े ही धूमधाम के साथ दुल्हन के दरवाजे पर बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसके सारे अरमान टूट गए. दूल्हा फूट-फूटकर रोने लगा. घरवालों ने लड़का और लड़की को ढूंढने के लिए पुलिस की मदद ली. 


मामला यूपी के वाराणसी का है. चौबेपुर थाना क्षेत्र के धनगर बस्ती में जौनपुर के मुफ्तीगंज से बारात आई थी. शादी को लेकर घर में ख़ुशी का माहौल था. दुल्हन के घर आये रिश्तेदार परिवार वालों के साथ शादी एन्जॉय कर रहे थे. इसी बीच मौका देखते ही दुल्हन अपने आशिक के साथ फरार हो गई, जिससे वह प्यार करती थी. 


शाम को बारात जब लड़की के दरवाजे पर पहुंची तो सारे तो बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे. दूल्हा भी काफी खुश नजर आ रहा था. लेकिन जैसे ही दूल्हे को ये बात पता चली कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई है तो दूल्हे का दिल टूट गया. डीजे पर डांस कर रहे सारे बारातियों का जोश ठंडा पड़ गया. इसके बाद दुल्हन और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी गई.


दुल्हन और उसके प्रेमी को ढूंढने के लिए उसके घर वाले और दूल्हे के घर वाले काफी परेशान हो गए. दोनों को इज्जत खोने का डर सताने लगा. काफी खोजबीन के बाद दुल्हन और उसके प्रेमी को प्रेमी ढूंढ निकाली. दोनों को पकड़कर थाने लाया गया. लेकिन यहां दुल्हन ने पुलिस के सामने दूल्हे को अपनाने से इनकार कर दिया. वह जिद पर अड़ गई कि शादी करेगी तो उसी लड़के से जिससे वह प्यार करती है. चाहे जो हो जाये वह दूल्हे के साथ शादी नहीं रचाएगी. दुल्हन की बात सुनकर दूल्हा थाने में फूट-फूटकर रोने लगा.


इस घटना के बाबत चौबेपुर के थानेदार राजेश त्रिपाठी ने बताया कि लड़की वालों ने पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आवेदन में लड़की को नाबालिग बताया है. पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर आरोपी प्रेमी को जेल भेज दिया है. जबकि लड़की को मेडिकल कराकर उसे आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया है. पुलिस के सामने फफक-फफक कर रो रहे दूल्हे ने लड़की को छोड़ने की मांग की. लेकिन ये संभव नहीं हो सका.