PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा Bihar Crime News: बिहार में संपत्ति के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा Bihar Crime News: बिहार में संपत्ति के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा BPSC EXAM : बायोमेट्रिक उपस्थिति की गड़बड़ी से अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं, आयोग ने जारी की अहम सूचना Patna News: जेपी नड्डा के पहुंचने से ठीक पहले BJP दफ्तर के बाहर संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, हंगामे के कारण बैठक का स्थान बदला
12-Oct-2023 08:14 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बेगूसराय में सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर एक नहीं बल्कि 10 छात्राओं से छेड़खानी का आरोप लगा है। स्कूल की छात्राओं की शिकायत पर ग्रामीणों ने हेडमास्टर की जमकर पिटाई कर दी। उनकी स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान स्कूल कैंपस में अफरा-तफरी मच गयी। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भर्रा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की है। आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हेडमास्टर सिकंदर पासवान ने कुछ दिन पहले स्कूल की 4 छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी। जिसकी जानकारी छात्राओं ने अपने-अपने अभिभावकों को दी। गांव की बेटियों की बातें सुनकर ग्रामीण भी गुस्सा हो गये। गुरुवार को जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों की भीड़ स्कूल परिसर में पहुंची और हेडमास्टर से इस संबंध में बातचीत करने लगे। इसी बीच ग्रामीण उग्र हो गए और हेडमास्टर को पीटने लगे। इसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने हेडमास्टर की स्कूटी को कई हिस्सों में तोड़ दिया और उनके साथ भी जमकर मारपीट की गयी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से हेडमास्टर को छुड़ाया और उन्हे थाने लेकर पहुंचे। इस दौरान स्कूल में काफी देर तक हंगामा होता रहा। पुलिस जब आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले जा रही थी तब भी भीड़ ने जमकर हंगामा मचाया। स्थानीय लोगों का कहना था कि शिक्षा के मंदिर हेडमास्टर का इस तरह का रवैय्या कही से भी जायज नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी गई थी लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे। वहीं आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के हेडमास्टर सिकंदर पासवान का चाल-चलन ठीक नहीं है। ऐसे में प्रधानाध्यापक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
वही पीड़िता ने बताया कि अभी तक दस लड़कियों के साथ हेडमास्टर ने छेड़खानी की है। पीड़ित छात्रा ने हेडमास्टर को सजा दिये जाने की बात कही। इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच का आदेश मुफ्फसिल थाना पुलिस को दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बच्चियों के परिजनों से लिखित शिकायत ली जा रही है। जिसके बाद गिरफ्तारी कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वही आरोपी हेडमास्टर ने इसे साजिश करार दिया कहा कि सरपंच, मुखिया अजय साव सहित कई लोगों ने मिलकर फंसाने का काम किया है। इन लोगों ने षड्यंत्र रचने का काम किया है। आरोपी हेडमास्टर ने कहा कि स्कूल में ना तो टीचर और ना ही बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत रहती है सिर्फ कागज पर यह दिखाया जाता है। इस संबंध में जब हमने आवाज उठाया तो मुझे गलत आरोप लगाकर फंसाया गया है। फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।