ब्रेकिंग न्यूज़

Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह?

ससुराल से गायब महिला की 2 दिन बाद कुएं से मिली लाश, गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा, झड़प में थाने का ड्राइवर घायल

ससुराल से गायब महिला की 2 दिन बाद कुएं से मिली लाश, गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा, झड़प में थाने का ड्राइवर घायल

18-May-2023 03:31 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: दो दिनों से लापता 23 साल की विवाहिता की लाश आज गांव के बाहर एक कुएं से मिली है। कुएं से महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सोनो थाने की पुलिस भी पहुंच गयी लेकिन मृतका के परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस की टीम को खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस की टीम के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गयी। जिसमें सोनो थाने ड्राइवर योगेन्द्र उर्फ यमुना यादव गंभीर रूप से घायल हो गये। 


आनन-फानन में घायल ड्राइवर का प्राथमिक उपचार कराया गया जिसके बाद उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना सोनो थाना क्षेत्र  के अमझारी गांव की है जहां मंगलवार को महिला के पिता और ससुर ने पुलिस को उसके गायब होने की सूचना दी थी। परिजनों ने थाने में जाकर आवेदन दिया था। लेकिन आज उसकी लाश कुएं से मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान अमझरी गांव निवासी  दिलीप मंडल की 23 वर्षीय पत्नी लवली देवी के रूप में हुई। जो ससुराल से ही 2 दिनों से लापता थी। 


बेटी के लापता होने की सूचना के बाद झाझा थाना क्षेत्र के हरनजा गांव निवासी महिला के पिता सुनील मंडल कुछ लोगों के साथ बेटी के ससुराल अमझरी गांव पहुंचे थे। ससुराल वालों पर बेटी की हत्या कर लाश को गायब कर देने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। अमझारी निवासी सीताराम मंडल ने भी अपनी बहू और दिलीप मंडल उर्फ टुनटुन मंडल की पत्नी लवली देवी के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ ही महिला के ससुर सीताराम मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की लेकिन पुलिस ना तो विवाहिता को बरामद कर पाई और ना ही कोई सुराग ही मिल सका। 


गुरुवार को गांव के बाहर एक कुएं से लापता लवली देवी की लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब जाकर शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि लवली इससे पहले भी अपने ससुराल अमझरी से अचानक गायब हो गई थी बाद में महिला हेल्पलाइन जमुई की मदद से उसे बरामद किया गया था। मायके वालों की उपस्थिति में महिला हेल्पलाइन ने पति-पत्नी को समझा-बूझाकर कर उसे घर जाने को कहा था। 


जिसके बाद से महिला अपने ससुराल चली गयी और एक बार फिर से लापता हो गयी लेकिन इस बार उसकी लाश कुएं से मिलने से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना से गुस्साएं परिजनों और ग्रामीणों की पुलिस के साथ झड़प हो गयी जिसमें थाने का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।