ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर Bihar corruption news : लाखों का रिश्वत लेते हुए धराया कार्यपालक अभियंता योजना एवं विकास विभाग का अधिकारी, मचा हडकंप Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में होगा इस स्पेशल EVM का इस्तेमाल, जानिए क्या है खासियत BIHAR POLICE : सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाना DSP को पड़ा महंगा, अब जाना होगा जेल; DGP को मिला आदेश

सारण बम धमाके में अबतक 6 लोगों की मौत, FSL और बम स्क्वायड की टीम पहुंची

सारण बम धमाके में अबतक 6 लोगों की मौत, FSL और बम स्क्वायड की टीम पहुंची

24-Jul-2022 04:17 PM

By

CHAPARA : सारण के खैरा थाना क्षेत्र स्थित खुदाईबाग में पटाखा फैक्ट्री में हुए बम धमाके में मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया है। इस घटना में अबतक कुल 6 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। ध्वस्त हुए मकान के मलबे से अबतक 6 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। मृतकों में तीन महिलाएं, तीन युवक और एक बच्चा शामिल है। फिलहाल ध्वस्त हुए तीन मंजिला मकान के मलबे को हटाया जा रहा है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। मुजफ्फरपुर से FSL और बम स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।


मृतकों में 35 वर्षीय मोलाजिम अली, 30 वर्षीय शबाना खातून, 62 वर्षीय अमीना खातून, 22 वर्षीय सावीर, 20 वर्षीय यासमीन और 5 वर्षीय शहजाद शामिल है। अभी तक 6 लोगों के मौत की जिला प्रशासन ने की पुष्टि की है। धमाके के बाद मौके पर पहुंचे सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि ब्लास्ट के बाद जमींदोज हुए मकान में पटाखा बनाने का काम होता था और पटाखा बनाने के दौरान ही ब्लास्ट हुआ है। एसपी ने संभावना जताई है कि धमाका इतना जोरदार था कि पटाखे के साथ सिलेंडर भी ब्लास्ट हो सकता है। मलबे से अबतक 6 डेडबॉडी को बरामद किया जा चुका है जबकि कुछ लोगों के घायल हुए हैं जिन्हे अस्पताल भेजा गया है।


एसपी ने कहा कि जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है, मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं। घटना की जांच के लिए FSL और बम विरोधक दस्ते को बुलाया गया है। जांच के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी कि ब्लास्ट कैसे हुआ है। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पटखा बनाने के काम अवैध तरीके से तो नहीं किया जा रहा था। बता दें कि धमाका इतना जोरदार था कि तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया है। लोगों के गले से यह बात नीचे नहीं उतर रही है कि पटाखा फटने से इतना बड़ा हादसा हो सकता है।


बताया जा रहा है कि रियाज मियां नामक पटाखा कारोबारी के घर पर यह धमाका हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त था कि तीन मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। मिली जानकारी के मकान के अगले हिस्से में साइकिल और रेडीमेड की दुकानें चलती थीं जबकि मकान के पिछले हिस्से में रियाज मियां पटाखा बनाकर बेचा करता था। बता दें कि ब्लास्ट के बाद रिहायशी इलाके में पटाखा फैक्ट्र को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस इलाके में 10 से अधिक अवैध पटाखा फैक्ट्रियां संचालित की जा रही हैं।