PM Modi Bihar Visit : पूर्णिया एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप BSEB STET : बिहार STET को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, अब इस दिन से भरें फॉर्म; देखें रिवाइज्ड शेड्यूल Bihar News: घर के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, बुरी तरह झुलसे बिहार के यह बड़े अधिकारी BIHAR NEWS : सहरसा में स्कॉर्पियो में भीषण आग, जिला पशुपालन पदाधिकारी बुरी तरह झुलसे Bihar News: बिहार के 25 हजार मध्य विद्यालय बनेंगे डिजिटल, खर्च होंगे ₹2,621 करोड़ Police Transfer Posting: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, 155 दारोगा का हुआ ट्रांसफर Police Transfer Posting: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, 155 दारोगा का हुआ ट्रांसफर Bihar News: करनी का फल...पथ निर्माण विभाग ने इस कंपनी को 10 सालो के लिए किया ब्लैकलिस्टेड, वजह जानें....
18-Nov-2022 03:18 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI : बिहार के नवादा में महाजन से परेशान होकर एक परिवार के सभी छह लोगों की आत्महत्या का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब बेगूसराय की एक महिला ने बैंक की मनमानी के कारण महाजन के तगादा से परेशान होकर सपरिवार आत्महत्या करने का आवेदन डीएम को दिया है।
दरअसल, बेगूसराय डीएम द्वारा शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में पहुंची एक महिला ने यह फ़रियाद लगाया कि यह महाजन के तगादे से परेशान हैं, लेकिन इसके पास पैसे का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है। ऐसे में यदि उसके प्रति सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो वह आत्महत्या कर लेगी। जानकारी के अनुसार, खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी मनोज ठाकुर की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि 2020 में उसे प्रधानमंत्री आवास योजना दिया गया तथा इसके लिए राशि बैंक ऑफ बड़ौदा के बाड़ा ब्रांच में स्थित मेरे खाता 21140100009035 में आया। खाता से दो किस्त की राशि निकालने के बाद जब मैं तृतीय किस्त के लिए बैंक गई तो प्रबंधक द्वारा कहा गया कि आपके खाता को भोपाल साइबर सेल द्वारा लॉक कर दिया गया है। कई बार इसके लिए बैंक और ऑफिस का चक्कर लगाने के बावजूद मेरा खाता अनलॉक नहीं किया गया।
इसके आगे उन्होंने बताया कि, इस बीच आवास सहायक ने घर निर्माण पूरा नहीं करने पर कार्रवाई होने की बातें कहीं तो मैंने कर्ज लेकर घर का निर्माण पूरा कर लिया। उसके बाद दो वर्षों से बीडीओ, एसडीओ, डीएम और बैंक सहित सभी जगह दौड़ लगा रही हूं। लेकिन कहीं से मेरे समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। महिला ने कहा कि महाजन सूद के पैसा का तगादा कर रहे हैं, जिसके कारण मेरे बच्चे और पूरा परिवार तंग आ गए हैं, अब मेरे पास आत्महत्या करने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है। जल्द से जल्द मेरे खाता को अनलॉक कर पैसा निकालने की अनुमति नहीं दी गई तो 15 दिसम्बर को मैं सपरिवार आत्मदाह कर लूंगी।
वहीं, महिला ने कहा कि ऑफिस का चक्कर लगाने में और भी कर्ज बढ़ता गया। लेकिन दो वर्षों से कोई न्याय नहीं दिला रहे हैं। शोभा देवी ने बताया कि इससे पहले 23 जुलाई 2021 को भी डीएम साहब को आवेदन देकर खाता से पैसा निकासी प्रक्रिया शुरू करवाने का अनुरोध किया। लेकिन कोई फायदा नहीं मिल रहा है। जिसके कारण तनाव ग्रस्त जीवन पूरी तरह से तबाह हो गया है। मजदूरी की राशि भी खाता में आता है, वह पैसा भी नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में महाजन के तगादा से परेशान होकर अब आत्महत्या करने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है। जिसके बाद अब इस मामले में सरकारी प्रक्रिया, न्याय प्रक्रिया और शासन प्रणाली पर सवाल उठना शुरू हो गया है।