Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Katihar News: 15 सितंबर को पीएम मोदी का पूर्णिया दौरा, कटिहार की महिलाओं में भारी उत्साह Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा
14-Aug-2023 06:58 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले अपराधियों ने 14 अगस्त को सीवान और हाजीपुर में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अब ताजा मामला सहरसा से निकलकर सामने आ रहा है। जहां हथियार से लैस नकाबपोश दो अपराधियों ने रेडियंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी को निशाना बनाया है। अपराधियों ने इनसे 8 लाख 61 हजार रूपये लूट लिया और मौके से फरार हो गये।
लूट की यह वारदात सहरसा के पूरब बाजार स्थित देव मार्केट के पास हुई। जहां दिनदहाड़े हथियार से लैस दो अपराधियों ने रेडियंट कैश मैनेजमेंट के कर्मी खगड़िया जिले के खरेता चौथम निवासी राजकुमार पासवान से आठ लाख 61 हजार 62 रुपए लूट लिया। लूट की इस घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने सदर थाना पुलिस को खुली चुनौती दी।
पीड़ित राजकुमार पासवान ने बताया कि वह छह पार्टी से पैसा लेकर पूरब बाजार की तरफ से बाईक से इसे जमा करने डीबी रोड स्थित पीएनबी बैंक जा रहा था तभी देव मार्केट के पास पैदल आए दो नकाबपोश अपराधियों ने बाईक को पैर से ठोकर मारकर गिरा दिया और कनपटी में हथियार सटाकर गाली गलौज करने लगा। इस दौरान बैग में रखे पैसे लूटकर एमएलटी कॉलेज की तरफ भाग निकला।
पीड़ित ने बताया कि वह सोमवार को सबसे पहले दौरमा स्थित इंस्टा कार्ड कुरियर से एक लाख 58 हजार 90 रुपए, हकपड़ा स्थित अमेजन कुरियर से तीन लाख 46 हजार 289 रूपये, गंगजला चौक स्थित रिलायंस नेपोन से 72 हजार 420 रुपए, गांगजला चौक स्थित आदित्य बिरला से 22 हजार 950 रुपए, गांधी पथ स्थित जियो ऑफिस से 13 हजार 591 रुपए, पूरब बाजार स्थित इंडसइंड फाइनेंस से दो लाख 47 हजार 722 रुपए लिया था। जिसे बैंक में जमा करना था।
पीड़ित ने बताया कि उसके साथ पूर्व में वर्ष 2020 में गंगजला चौक के समीप लूट की घटना हुई थी। अपराधियों ने एक लाख 77 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर मामला भी दर्ज कराया गया था। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सदर थाना के पुअनि ब्रजेश चौहान, अजित कुमार दल बल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। इस बाबत सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जाँच के बाद ही घटना के संदर्भ में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।