ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में बिजली गिरने और तेज हवा की चेतावनी, 21 अगस्त से बारिश में बढ़ोतरी के संकेत बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

सफाईकर्मी से मौलाना ने कहा-हमारी जवान बहन-बेटी नहीं डालेगी गाड़ी में कचरा, कमीज ऊपर होने से पेट दिखने लगता है, इसलिए अब तू उठाकर डालोगे

सफाईकर्मी से मौलाना ने कहा-हमारी जवान बहन-बेटी नहीं डालेगी गाड़ी में कचरा, कमीज ऊपर होने से पेट दिखने लगता है, इसलिए अब तू उठाकर डालोगे

10-Aug-2023 06:08 PM

By First Bihar

DESK: सफाईकर्मी को आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक मौलाना को भारी पड़ गया। मौलाना के इस बयान से आहत होकर सफाईकर्मी ने अपने साथियों को यह बात बतायी जिसके बाद सफाई कर्मियों ने थाने का घेराव कर दिया और मौलाना के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। सफाईकर्मी मौलाना की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। उसके मकान पर बुलडोजर चलाए जाने की बात कह रहे हैं। केस दर्ज होने के बाद अपशब्द बोलने वाले आरोपी मौलाना ने दूसरा वीडियो जारी कर सफाई कर्मियों से माफी मांगी है। फिलहाल पुलिस मौलाना की गिरफ्तारी में जुटी है।


दरअसल मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है जहां चंदन नगर इलाके में रहने वाले शादाब खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सफाईकर्मियों ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया है। अब मौलाना की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। पुलिस अब मौलाना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मौलाना ने दूसरा वीडियो जारी कर सफाई कर्मियों से माफी मांगी है। पहले जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें मौलाना ने यह कहते दिखे थे कि "मैंने देखा है कि जो भाभी-मां या जवान बेटियां घर से कचरा उठाकर गाड़ी में डालती हैं तब उनकी कमीज ऊपर हो जाती है और उनका पेट नजर आता है और ये नीच नजर वाले लोग उन्हें घूरकर देखने लगते हैं। हमारी बहू, बेटी, मां का नाखून को गैर व्यक्ति देखें यह हमें मंजूर नहीं है।"


 "मौलाना यह भी कहते नजर आए कि अब हम अपनी बहन बेटियों और भाभियों को गाड़ी में कचरा डालने नहीं देंगे। सफाई कर्मियों से कहा कि हम कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए टैक्स देते हैं। दो रुपये रोज के हिसाब से 60 रुपया तुम्हारे मुंह पर भी मारेंगे लेकिन अब कचरे का डिब्बा तू ही उठाएगा। हमारी बहन बेटियां इसे कचरा गाड़ी में नहीं डालेंगी।"  


मौलाना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वाल्मिकी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इनका कहना है कि मौलाना के माफी मांगने से नहीं होगा उसका घर टूटना चाहिए। वो साठ रूपया मुंह पर फेंकने की बात करता है हम 60 हजार रूपये उसके मुंह पर फेकेंगे लेकिन उसको माफ नहीं करेंगे। 


मौलाना के बयान से वाल्मिकी समाज के लोगों को गहरा धक्का लगा है इन्होंने फैसला लिया है कि मौलाना जिस इलाके में रहता है उस इलाके में वे दो दिन तक कचरा नहीं उठाएंगे। अब घर का कचरा मौलाना और उसके घरवालों को ही उठाना होगा। वाल्मिकी समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया और मौलाना की गिरफ्तारी की मांग की साथ ही उसके मकान को ढाहने की बात कही।