ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के कॉलेज में चोरी करता एक शख्स धराया, 4 पंखों के साथ 2 चोर फरार होने में कामयाब.. Bihar Crime News: 11 लोगों ने मिलकर किया प्रेमी युगल की हत्या, CCTV फुटेज में सच्चाई उजागर T20I में भारत के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 की लिस्ट में हिटमैन सबसे ऊपर Bihar News: बिहार में तीन देशों की पहचान पत्रों के साथ शख्स गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़ा है तार Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी Bihar Flood: गंगा का बढ़ता जलस्तर बना मुसीबत, पाथ-वे नदी में समाया; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Katihar News: 15 सितंबर को पीएम मोदी का पूर्णिया दौरा, कटिहार की महिलाओं में भारी उत्साह Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण

RJD ऑफिस से जगदानंद सिंह को दूर हुए एक महीना पूरा, आर या पार का बनाया है प्लान

RJD ऑफिस से जगदानंद सिंह को दूर हुए एक महीना पूरा, आर या पार का बनाया है प्लान

02-Nov-2022 08:00 AM

By

PATNA : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पिछले 1 महीने से पार्टी दफ्तर नहीं पहुंचे हैं. जगदानंद सिंह ने आखिरी बार 2 अक्टूबर को प्रदेश और आरजेडी कार्यालय पहुंचे थे और उन्होंने ही सबसे पहले इस बात की जानकारी दी थी कि उनके बेटे सुधाकर सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस जानकारी को साझा करने के बाद जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यालय छोड़ी तो उसके बाद 1 महीने का वक्त गुजर गया, लेकिन वापस नहीं लौटे हैं .जगदानंद सिंह अपने गांव में है. उनके नजदीकी सूत्र बता रहे हैं कि पटना लौटने का फिलहाल उनका कोई प्लान नहीं है.




इस 1 महीने के दौरान पार्टी के अंदर बहुत कुछ बदला है. पार्टी के लिए दिल्ली में बुलाया गया खुला अधिवेशन बेहद महत्वपूर्ण था, जिसमें लालू प्रसाद यादव की ताजपोशी एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर हुई. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और खुला अधिवेशन में भी जगदा बाबू शामिल नहीं हुए. खराब तबीयत का हवाला दिया गया लेकिन सबको मालूम है कि अपने बेटे सुधाकर सिंह को लेकर नीतीश कुमार के रवैया और पार्टी नेतृत्व के फैसले से जगदानंद सिंह नाराज हैं. सुधाकर सिंह जरूर पार्टी की बैठकों में शामिल होते रहे हैं, लेकिन जगदा बाबू ने दूरी बनाए रखी है. जगदानंद सिंह की नाराजगी को लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव से सवाल हो चुके हैं. तेजस्वी यादव इसे सिरे से खारिज करते रहे हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना है कि यह सब बीजेपी की शगुफेबाजी है, पार्टी में ऐसी कोई बात नहीं है. हालांकि हकीकत यह है कि तेजस्वी के भरोसे के बावजूद जगदा बाबू अब तक वापस नहीं लौटे हैं.




जानकार सूत्र बता रहे हैं कि जगदा बाबू फिलहाल नीतीश कुमार की नीतियों के साथ खड़े होने को तैयार नहीं है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष का मानना है कि पार्टी को अपनी लाइन पर रहना चाहिए. जनता से किया गया वादा पूरा करना चाहिए ना कि नीतीश कुमार की नीतियों पर चलते हुए पार्टी को कमजोर होने देना चाहिए. उनके बेटे और नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल रहे सुधाकर सिंह भी इसी नीति पर चल रहे थे, लेकिन नीतीश कुमार से उनका टकराव हो गया और आखिरकार दबाव में सुधाकर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा. सुधाकर सिंह नीतीश शासन के खिलाफ लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. एक तरफ जहां जगदा बाबू अपने गांव में खुटा गाड़े बैठे हैं. महीने से पार्टी दफ्तर नहीं आए हैं. राज्य कार्यकारिणी और पदाधिकारियों का गठन नहीं हो पाया है तो वहीं दूसरी तरफ सुधाकर सिंह कल यानी 3 नवंबर को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इसमें नीतीश कुमार की नीतियों पर सवाल खड़े होंगे.