Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Katihar News: 15 सितंबर को पीएम मोदी का पूर्णिया दौरा, कटिहार की महिलाओं में भारी उत्साह Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा
19-Apr-2024 12:40 PM
By First Bihar
PATNA : जमुई में एक चुनावी सभा के दौरान पिछले दिनों तेजस्वी यादव के सामने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान को मां की गाली दी थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एक तरह जहां एनडीए के तमाम दल आरजेडी पर हमलावर बने हुए हैं तो वहीं खुद चिराग पासवान ने भी कहा है कि तेजस्वी यादव जिसे छोटी बात कर कर रफादफा करने की कोशिश कर रहे हैं, उसपर मेरा खून खौलता है।
तेजस्वी की सभा में गाली-गलौज पर चिराग ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत ही सेंसेटिव मैटर है। मेरे परिवार के ऐसे लोगों को गाली दी जा रही है जो सार्वजनिक जीवन में नहीं हैं। इसका कतई मतलब नहीं है कि अगर कोई सार्वजनिक जीवन में हो तो आप उन्हें गाली दें। ऐसी भाषा का इस्तेमाल न तो किसी उम्मीदवार और नेता के लिए होना चाहिए और न ही किसी आम देशवासी के लिए ही इस तरह गाली-गलौज किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी अभद्र भाषा की कहीं भी कोई गुंजाइश नही है। मर्यादित रहकर भी कड़े से कड़े शब्दों में किसी का विरोध किया जा सकता है। राजनीति में शब्दों की मर्यादा को बनाए रखना जरूरी है। खास तौर पर युवाओं की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। जिनको एक बड़ी आबादी अपना आदर्श मानती है। ऐसे में हमारा सार्वजनिक आचरण बहुत महत्व रखता है।
चिराग ने कहा कि आपकी खामोशी ऐसे लोगों को मौन समर्थन दे रहा है, उन असामाजिक तत्वों के लिए जो आपके सामने ही गालियां दे रहे थे और आप उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए यह कहते हैं कि मैंने सुना नहीं। और तो और, कहते हैं कि छोटी बातों तो तूल नहीं देना चाहिए। जिसे तेजस्वी छोटी बात कह रहे हैं, उसपर हमारा खून खौलता है। मैं ही नही हर उस बेटा-बेटी का खून खौलना चाहिए जिसकी मां को इस तरह से गाली दी जाए। एक असमाजिक तत्व की इतनी हिम्मत की वह तेजस्वी यादव के सामने चिराग पासवान को गाली देता है और वह कुछ नहीं बोलते।
वहीं, पहले चरण के चुनाव में बिहार की चार सीटों पर हो रही वोटिंग को लेकर चिराग ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में बिहार की चारों सीटों से जो जानकारी आ रही है, उसमें एक बात स्पष्ट है कि लड़ाई हर जगह जीत के अंतर की है। कौन कितने मार्जिन से सीट निकालता है। मैं एनडीए का सहयोगी हूं। सिर्फ इसलिए नहीं, बल्कि चारों सीटों की हमलोग मॉनेटरिंग कर रहे हैं। चारों सीटों पर एनडीए की जीत हो रही है और कमोवेश यही माहौल देशभर का है। लेकिन बिहार की चारों सीटे दावे के साथ हमलोग जीत रहे हैं।
चिराग ने कहा कि इन चारों सीटों से जो माहौल तैयार होगा, वह अगले सभी चरणों के चुनाव में देखने को मिलेगा। इसका कारण भी है कि पूरी एकजुटता के साथ एनडीए के तमाम घटक दलों ने मिलकर चुनाव प्रचार किया है। एनडीए के तमाम बड़े नेताओं के साथ साथ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई सभाएं की हैं। लेकिन इंडी एलायंस में ऐसा देखने को नहीं मिला। कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता चुनाव प्रचार के लिए बिहार नहीं आया।
उन्होंने कहा कि पहले चरण का चुनाव हो गया लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अबतक बिहार आने का मौका नहीं मिला। वामदलों के कोई बड़े नेता भी बिहार में चुनाव प्रचार के लिए नहीं आए। पहले चरण को लेकर इंडी एलायंस के नेताओं में वह गंभीरता नहीं दिखी जो दिखनी चाहिए थी। वहीं जिस तरह से चुनाव में ये लोग दबंगई दिखा रहे हैं, इसका पूरा का पूरा नुकसान बिहार की सभी सीटों पर इन लोगों को होगा।
तेजस्वी द्वारा यह दावा करने पर कि इस बार चौंकाने वाले नतीजे आएंगे, इसपर चिराग ने कहा कि बिल्कुल चौंकाने वाले ही नतीजे आएंगे। क्योंकि पिछली बार इनके गठबंधन ने एक सीट जीत ली थी लेकिन इसबार वह सीट भी ये लोग हारेंगे, इसलिए इनका चौंकना स्वभाविक है।