ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं

RJD का मियाज बिखरने वाला नहीं, बोले राजद के सांसद ... पाला बदलने वाले विधायकों पर जरूर होगा एक्शन, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

RJD का मियाज बिखरने वाला नहीं, बोले राजद के सांसद ... पाला बदलने वाले विधायकों पर जरूर होगा एक्शन, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

02-Mar-2024 01:28 PM

By VISHWAJIT ANAND

PATNA : बिहार की राजनीति में दल छोड़ने का खेल लगातार जारी है। शुक्रवार को बिहार विधानसभा में एक बार फिर राजद को बड़ा झटका लगा। इस तरह 15 दिनों में राजद में यह पांचवीं टूट है। ऐसे में अब राजद की इस बढ़ती हुई मुश्किलों के बीच पार्टी के राज्यसभा सांसद और लालू- तेजस्वी के करीबी कहे जाने वाले मनोज झा ने मोर्चा संभाल लिया है। मनोज झा ने साफ़ कर दिया है कि इन पाला बदलने वाले विधायकों को राजद फ्री नहीं छोड़ने वाली है बल्कि इनके ऊपर एक्शन लिया जाएगा। 


मनोज झा ने कहा कि- हमारे जो विधायक टूटे हैं उसकी जानकारी तो सभ लोगों के पास है। लेकिन, अब इस मामले में हमने स्पीकर को पत्र लिखकर आग्रह क्या है कि आप इस पाप का भागीदार मत बनिए। इसकी वजह है कि जो भी विधायक पाला बदल कर गए हैं उनकी सदस्यता दल - बदल नियम के हिसाब से जानी चाहिए। मुझे विश्वास है कि विधानसभा के स्पीकर इस पर पहल करेंगे और यदि वो कुछ नहीं करते हैं तो इसको लेकर हमलोग सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। 


इसके आगे मनोज झा ने कहा कि- राजद का मियाज बिखरने वाला नहीं है। 2013 में भी विधायक तोड़ने की कोशिश हुई लेकिन कुछ हुआ नहीं बल्कि हमारी ताकत और मजबूत हुई। गुजरात में जो शहंशाह लोग हैं थैली वाले वह सोच रहे हैं कि तेजस्वी की रैली से करंट पैदा हो रहा है उसे करंट को कम कैसे किया जाए। जो भी लोग इधर-उधर गए हैं आप जानते हैं कि इनमें से किसी की भी सदस्यता बचेगी क्या?


वहीं, तेजस्वी यादव की रैली को लेकर मनोज झा ने कहा कि- जन विश्वास यात्रा के राजद सभी का  शुक्रगुजार हैं। इस यात्रा के तहत पूरे बिहार में 3500 km से ज्यादा की दूरी तय की गई। इस दौरान तेजस्वी यादव 15 घंटे सड़क पर होते थे। इतना ही नहीं तेजस्वी के साथ हर जाति, हर वर्ग, हर समुदाय के लोग सड़क पर थे।  खास कर युवा सड़क पर थे और महिलाएं सड़क और थी। 


इसके आगे उन्होंने कहा कि हमने इस यात्रा के दौरान देखा की लोग यह कह रहे हैं कि नौकरी मतलब तेजस्वी। हालांकि, साइकोलॉजी तौर पर तेजस्वी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, तेजस्वी ने एक लंबी लकीर खींच दी है और जो लंबी लकीर खींची है,अब इसी पर बिहार में राजनीति होगी। अब मंदिर- मस्जिद और गिरजाघर के मुद्दे पर चुनाव नहीं होगा। 


उधर, कल की रैली की जानकारी देते हुए मनोज झा ने बताया कि जन विश्वास महारैली कल सुबह 11:00 से शुरू होगा। यह महागठबंधन बिहार की रैली है जो भी लोग शिरकत करना चाहेंगे उनका स्वागत है। हमने अलग से किसी को इनविटेशन नहीं भेजा है। जिनको भी आना होगा वो आएंगे और हम उसका स्वागत करेंगे। 


मनोज झा ने पीएम मोदी के बिहार दौरे और कई परियोजनाओं के उद्धाटन पर निशाना साधते हुए मनोज झा ने कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री हैं, जरूर आएं. लेकिन जिस सड़क का उद्घाटन हो रहा हो वो बना भी रहे. मनोज झा ने दावा किया कि जिस नवादा-जहानाबाद सड़क का उद्घाटन किया जा रहा है वो सड़क बनी ही नहीं है।