PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा Bihar Crime News: बिहार में संपत्ति के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा Bihar Crime News: बिहार में संपत्ति के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा BPSC EXAM : बायोमेट्रिक उपस्थिति की गड़बड़ी से अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं, आयोग ने जारी की अहम सूचना Patna News: जेपी नड्डा के पहुंचने से ठीक पहले BJP दफ्तर के बाहर संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, हंगामे के कारण बैठक का स्थान बदला
19-Oct-2023 06:57 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: सुपौल के राशिद प्राइवेट एंड डे केयर सेंटर में भर्ती बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक के मालिक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। यह क्लिनिक त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डपरखा कोसी कॉलोनी चौक में स्थित है। जहां चार साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की।
मृत बच्ची की पहचान मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के गरहा रामपुर निवासी मुन्ना सरदार के 4 वर्षीय बेटी माही के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने राशिद क्लिनिक के मालिक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इलाज के नाम पर बीस हजार रूपये पहले ले लिया गया लेकिन सही रूप से उपचार नहीं होने से बेटी की मौत हो गयी। अस्पताल के मालिक इसके लिए जिम्मेदार है उन्हें सजा मिलने चाहिए।
मृतका के परिजन ने बताया कि माही को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिसके बाद 8 दिन पहले डपरखा कोसी कॉलोनी चौक स्थित राशिद क्लीनिक एंड डे केयर सेंटर में उसे एडमिट कराया गया था। तब क्लिनिक के मालिक ने इलाज शुरू करने से पहले 20 हजार रूपया लिया लेकिन उसकी मौत हो गयी। परिजन इलाज में लापरवाही से मौत की बात बता रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने क्लिनिक पर परिजनों की भीड़ उमड़ गई।
लोगों का कहना था कि इस क्लिनिक में अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती है। हर बार लोग क्लिनिक के ऑनर की लापरवाही बताते हैं। इस बार भी क्लिनिक के मालिक पर मृतका के परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे है। परिजनों का कहना है कि क्लिनिक के मालिक की लापरवाही की वजह से बच्ची की जान गयी है। बता दें कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में बिना सही मानक के कई निजी क्लिनिक, नर्सिंग होम संचालित हो रहे है और इनका संचालन भी बिना डिग्रीधारी लोगों के द्वारा किया जा रहा है।
जबकि क्लिनिक के मालिक मोहम्मद मंजर ने मृतका के परिजनों के आरोप को गलत और बेबुनियाद बताया। मंजर का कहना है कि पेसेंट सुबह आया हुआ था जिसे बेहतर ईलाज के लिए यहां से रेफर किया गया था। बच्ची की मौत हमारे क्लिनिक में नहीं हुई बल्कि दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान हुई है।