ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय की काया पलट करने की तैयारी, करोड़ों के अनुदान के बाद मिलेंगी ये खास सुविधाएं Bihar News: बिहार पुलिस की जबरन वसूली और धमकाने का बढ़ता तांडव, कब तक सहेंगी आम जनता के ये जुल्म? Bihar Crime News: युवक का गला रेत सुनसान इलाके में फेंका, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Congress Turkey boycott video: तुर्की पर बहिष्कार के सवाल से कतराए कांग्रेस प्रवक्ता, वीडियो वायरल; बीजेपी ने बताया राष्ट्रविरोधी रवैया Bihar News: "जब रक्षक ही बन जाए भक्षक", पूर्णिया में दारोगा और सिपाहियों ने शख्स को लूटा, अब हुई गिरफ्तारी Bihar crime News: नौबतपुर में अपने गाँव के दालान में बैठा था प्रशांत, अचानक पहुंची Thar… और गोलियों से छलनी कर डाला! Tej Pratap Yadav: मालदीव जाने से पहले कोर्ट ने तेज प्रताप यादव से मोबाइल नंबर क्यों मांगा? जानिए क्या है पूरा मामला! Mithila Haat Bihar: मिथिला हाट की तर्ज पर अब बिहार के इन जिलों में भी हाट का निर्माण, सुविधाएं जान रह जाएंगे हैरान Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप को मिली मालदीव यात्रा की मंजूरी... कोर्ट ने क्यों कहा - मोबाइल नंबर भी दें Bihar weather update: बिहार में 23 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, रोहतास सबसे गर्म; 7 जिलों में बारिश की संभावना, 16 मई तक रहेगा ‘हॉट डे’

राजधानी में बुलंद हैं चोरों का हौसला! IPS अधिकारी के घर में चोरी, 40 साल पुराने गहने और नगदी ले गए चोर

राजधानी में बुलंद हैं चोरों का हौसला! IPS अधिकारी के घर में चोरी, 40 साल पुराने गहने और नगदी ले गए चोर

17-Feb-2023 06:53 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार में बदमाश और चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आम तो आम खास लोगों को भी चपत लगाने में संशय नहीं करते हैं। राज्य का पुलीस महकमा चाहे जितना भी एक्टिव होने का दावा कर लें और सोशल मीडिया पर शिकायतों का निपटारा करती हो। लेकिन, ये लोग उन सारी कवायदों पर पानी फेर देते हैं। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से जुड़ी हुई है। जहां चोरों से आम लोगों की सुरक्षा करने वाले एक बड़े आधिकारी के घर में हीं हाथ साफ कर लिया है।


दरअसल, राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के अशोकपुरी कालोनी में तीन चोरों ने  आइपीएस अधिकारी के घर में घुसकर आलमारी का लॉकर  तोड़ करीब दस लाख की ज्वेलरी और पांच लाख नकद उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि, जिस आइपीएस अधिकारी के घर चोरी हुई है वो 2013 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। हालांकि, यह मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं। इनका नाम सूरज कुमार वर्मा है। यह मध्य प्रदेश के नीमच एसपी भी रह चुके हैं। यही नहीं इनकी पत्नी   भी मध्य प्रदेश में आइपीएस अधिकारी हैं।


जानकारी के अनुसार, यह घटना इस सप्ताह के दूसरे दिन तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच की है। एसपी के पिता नागेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे के पास गए हुए थे। आवास की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में उनकी बेटी और पत्नी राजेश्वरी प्रसाद सिन्हा सो रही थीं। सुबह जब उनकी पत्नी की नींद खुली तो बाहर से दरवाजा बंद था। इस पर मां-बेटी ने वाहन चालक को फोन कर इसकी सूचना दी। चालक वहां पहुंचा तो देखा कि बाहर से गेट बंद है। इसके बाद चालक ने मकान की चहारदीवारी फांदकर परिसर में प्रवेश किया और दरवाजा खोला।  इसके बाद मालूम चला कि,  बंद कमरे की कुंडी को तोड़ा गया है। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे गहने और रुपये गायब थे। स्वजन की मानें तो गहने 40 साल पुराने थे।


वहीं, चोरी की घटना के बाद इसकी जानकारी राजीव नगर थाने को दी गई। जिसके बाद  पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस का अंदाजा है कि तीनों चोर छत के रास्ते घर में घुस गये और जिस कमरे में मां-बेटी सो रही थीं उसे बाहर से बंद कर दिया। 


मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को फुटेज में तीन संदिग्घ दिखे हैं, जो पैदल ही आए थे। चोरी के बाद तीनों पैदल ही बेली रोड होते हुए खाजपुरा तक जाते हुए देखे गए।अब पुलिस की टीम फुटेज के आधार पर आसपास के इलाके में दबिश दे रही है। यह भी पता कर रही है कि हाल के दिनों में जेल से कितने शातिर बाहर आए हैं।