अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
19-Dec-2024 08:21 AM
By First Bihar
PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की सबसे बड़ी मुख्य विरोधी पार्टी राजद विधायक के भाई से जुड़ीं हुई निकलकर सामने आ रही है। पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर दिनदहाड़े फायरिंग करने के मामले में विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के खगौल थानांतर्गत कोथवां स्थित घर समेत कई ठिकानों प पुलिस ने छापेमारी की है।
दरअसल, राजद के बाहुबली विधायक रीत लाल यादव के भाई पिंकू यादव पर यह आरोप है कि इन्होंने पटना एम्स के एक अधिकारी पर गोलीबारी करवाई थी और उन्हें धमकी भी दिया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और काफी लंबे समय से इनकी खोजबीन जारी थी। इसके बाद अब यह एक्शन देखने को मिला है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली विधायक रीत लाल यादव के भाई पिंकू यादव के ठिकानों पर छापेमारी हुई है और इस रेड में तीन बंदूक बरामद किया गया है। जिसका कोई लाइसेंस नहीं मिला है। अब पुलिस ने इसको जप्त कर लिया है। इसके अलावा इस छापेमारी में 11 लाख रुपया से अधिक की बरामदगी हुई है। इसके अलावा एक नोट गिनने की एक मशीन भी जप्त की गई है।
इसके अलावा पुलिस की इस छापेमारी में भारी संख्या में पुराने स्टांप बरामद किए गए हैं और इसके अलावा जमीन से संबंधित कई कागजात भी मिले हैं। उसे भी जप्त कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने बहुत सारे फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट भी बरामद किए हैं जिसमें पैसे का लेनदेन का मामला है। इसके साथ ही साथ पुलिस ने वहां से कई और संदिग्ध सामान बरामद किया है।
मालूम हो कि, पिंकू यादव के नाम एम्स के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी पर गोली चलवाने के मुख्य मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया था और न्यायालय से वारंट लेने के बाद उनके यहां छापेमारी की गई। इससे पहले पुलिस ने विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के खगौल थानांतर्गत कोथवां स्थित घर में पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अपने घर से दफ्तर के लिये निकले थे। इसी बीच खगौल थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर पर उनकी गाड़ी के उपर फायरिंग कर बाइक सवार अपराधी भाग निकले। इस मामले में खगौल पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था। जबकि पिंकू घटना के बाद से ही पटना छोड़कर भाग निकला।