Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर SUPAUL: छातापुर में धूमधाम के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती, कार्यक्रम में आए सैकड़ों ब्राह्मणों का संजीव मिश्रा ने किया स्वागत Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला Pahalgam Terror Attack: “सरकार हमें विश्वास में लेकर आगे की योजना बताए”, कांग्रेस के जयराम रमेश के बयान पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
18-Jul-2023 02:42 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: प्रेम-प्रसंग का खामियाजा लड़के वालों को भुगतना पड़ गया। घर में घुसकर लड़की वालों ने लड़के के परिवार की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान महिला सहित चार लोग घायल हो गये है जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि घटना लाखों थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव की है। घायलों में प्रेमी रोहित कुमार भी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज आईसीयू वार्ड में चल रहा है।
वही हीरालाल राम, रोशन कुमार एवं सजनी देवी घायलों में शामिल है। जबकि प्रेमिका भी घायल है उसका भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। लड़की वालों ने उसे अस्पताल पहुंचा वहां से फरार हो गये हैं। इस संबंध लड़का के परिजनों ने बताया कि रोहित कुमार गुजरात से कमाकर रात ही घर लौटा था। पड़ोस के कुछ लोगों ने उस पर लड़की से छेड़खानी करने का आरोप लगाया और लड़के के पूरे परिवार के साथ मारपीट की। हमलावर चाकू, लाठी डंडे से लैस थे। लड़के वालों को लड़की पक्ष के लोगों ने बुरी तरह से पीटा। लड़के को भी इस कदर पिटाई कर दी कि वो आज आईसीयू में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
बताया जाता है कि रोहित कुमार का अपने पड़ोस के ही रिश्ते की चचेरी बहन से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कल रात जब वह गुजरात से घर लौटा तो वह अपनी प्रेमिका से मिलने चला गया था। तभी प्रेमिका के परिजनों ने उसे देख लिया जिसके बाद प्रेमिका के घर वालों ने दोनों की वही पर जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद लड़के के घर पर भी पहुंच गये और वहां भी लड़के के परिवारवालों के साथ मारपीट की गयी। मारपीट करने वाले में लड़की के घरवालों में पुरुष और महिला सभी ने मिलकर लड़केवालों के साथ मारपीट की। फिलहाल सभी का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है घटना की सूचना पुलिस को दी गई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।