PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार
31-Aug-2024 03:50 PM
By First Bihar
PURNEA: पूर्णिया मुख्यालय के जिला स्कूल रोड स्थित पनोरमा ग्रुप के कार्पोरेट कार्यालय में शनिवार को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पनोरमा ग्रुप हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पनोरमा स्टार सीजन 07 का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें इस बार कई खेलों को शामिल किया गया है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 में खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के विशेष आग्रह पर कुश्ती, कबड्डी, एथलेटिक्स, साइकिलिंग एवं हॉर्सराइटिंग खेलों को शामिल किया गया है।
नि: शुल्क प्रतियोगिता:-
1.क्रिकेट
2.वॉलीबॉल
3.बास्केटबॉल
4.बैडमिंटन
5.टेबुल टेनिस
6.फुटबॉल
7.कुश्ती
8.कबड्डी
9.एथलेटिक्स
10.साइकिलिंग
11.हॉर्सराइटिंग
12.शतरंज
प्रतियोगिता अंडर- 17 आयु वर्ग में बालक-बालिका आयु वर्ग के साथ साथ एवं ओपन टू आल आयु वर्ग में खेला जाएगा।
शतरंज प्रतियोगिता :-
1. अंडर -7
2. अंडर -9
3. अंडर -11
4. अंडर -17
बालक, बालिका आयु वर्ग के साथ-साथ ओपन टू आल वर्ग में प्रतियोगिता खेला जाएगा।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता:-
1.100 मीटर दौड़
2.200 मीटर दौड़
3.400 मीटर दौड़
4.800 मीटर दौड़
5.1500 मीटर दौड़
6.डिस्कस
7.भाला ( जैवलिन)
8.लंबी कूद
9.ऊंची कूद
10.गोला
अंडर -17 बालक, बालिका आयु वर्ग के साथ-साथ ओपन टू आल वर्ग में रखा गया है।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 दिनांक 22 सितंबर 2024 से पैनोरमा ई होम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर पूर्णिया में आयोजित होगा। प्रतियोगिता का समापन समारोह दिनांक 22 नवंबर 24 को रखा गया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 सितंबर को रखा गया। सभी विधाओं के लिए नगद पुरस्कार राशि भी रखी गई हैं.
संजीव मिश्रा ने बताया कि पनोरमा स्टार सीजन 07 कार्यक्रम में इस बार भी पूरे बिहार भर के बच्चे गायन, नृत्य, पेंटिंग, वेदमंत्र, के साथ-साथ लोकनृत्य में समा चकेवा, जाट-जाटिन, बिहू, आदिवासी नृत्य, झिझिया इत्यादि को शामिल किया गया है। संजीव मिश्रा ने कहा कि छोटे बच्चों के लिए जुनियर मिस पनोरमा को भी विधा में शामिल किया गया है। इसके लिए पनोरमा ग्रुप ने एक मोबाइल वाट्सएप नम्बर भी जारी किया है जो 7549000057 पर सम्पर्क कर अपना 20 सेकेण्ड से दो मिनट तक का विडियो क्लिप बनाकर भेज सकते हैं सलेक्ट विडियो क्लिप को देखकर हमारी टीम उस प्रतिभागियों को सूचित किया जाएगा।
पनोरमा ग्रुप का प्रयास है कि कोशी सीमांचल सहित बिहार का ऐसे बच्चे जो कला के क्षेत्र में देश दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवा सकें. इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा के अलावा सीईओ नंदन झा, रितेश झा, विक्रम भगत,अनुज पाठक, आशुतोष,धीरज जैन, रंगकर्मी मिथिलेश राय, अमित, पनोरमा स्पोर्ट्स के खेल प्रशिक्षक हरिओम झा समेत अन्य लोग मौजूद थे।