ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

बिहार पुलिस शराब पकड रही है: पूर्णिया में थाने के पास जिला पार्षद पति को गोलियों से भूना, बड़े सियासी चेहरों पर शक की सूई

बिहार पुलिस शराब पकड रही है: पूर्णिया में थाने के पास जिला पार्षद पति को गोलियों से भूना, बड़े सियासी चेहरों पर शक की सूई

12-Nov-2021 07:40 PM

By Tahsin Ali

PURNIA: बिहार पुलिस अपने मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिन-रात शराब पकड रही है और बेलगाम अपराधी दुस्साहस की हर सीमा पार कर रहे हैं. पूर्णिया में अपराधियों ने सरेशाम जिला पार्षद पति विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह को गोलियों से भून डाला. रिंकू सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रिंकू खुद भी जिला पार्षद रह चुके हैं. हत्या की ये वारदात पुलिस थाने के पास हुई और अपराधी आराम से निकल गये. इस मामले में कुछ बडे सियासी चेहरों की ओऱ भी शक की सूई घूम रही है. 

पूर्णिया में आज अपराधियों ने जिला पार्षद अनामिका सिंह के पति विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह की गोली मारकर हत्याअ कर दी. घटना पूर्णिया के सरसी थाना से चंद कदमों की दूरी पर हुई. सरसी के पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. रिंकू सिंह सरसी पेट्रोल पंप के पास खड़े थे कि अपराधी वहां आ पहुंचे. अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी. रिंकू सिंह को सिर समेत शरीर के कई दूसरे हिस्सों में गोलियां लगी वहीं उनकी मौत हो गयी. 


लोगों का आक्रोश भड़का

हत्या की ये वारदात सरेशाम पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई. अपराधी आराम से हत्या कर निकल गये और पुलिस को भनक नहीं लगी. पुलिस तब पहुंची जब उसे मामले की जानकारी दी गयी. इस बीच बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंच गये हैं. हत्यान से नाराज लोग जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही अपराधी रिंकू सिंह की हत्या कर निकल गये. आक्रोशित लोग शव को उठने नहीं दे रहे हैं. 

घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने में लगे हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक लोग शांत नहीं हो रहे थे. लोगों पुलिस से खासे नाराज हैं. पुलिस आश्वांसन दे रही है कि हत्या करने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. 


बड़े सियासी चेहरों पर शक

घटना में कई बड़े सियासी चेहरों पर शक की सूई घुम रही है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह अपने क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय थे. वे खुद जिला पार्षद रहे. बाद में जब सीट रिजर्व हुआ तो अपनी पत्नी को जिला पार्षद बनवाया. वोटरों के एक बड़े तबके पर उनकी पकड़ थी. पूर्णिया जिले के एक बड़े सियासी नाम से उनकी अदावत भी जगजाहिर थी. लोग हत्या के पीछे इस एंगल को भी कारण बता रहे हैं. हालांकि अभी परिजनों की ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं करायी गयी है.