Bihar Assembly Election 2025: बिहार के 38 जिलों में तय हुए 90 हजार से ज्यादा बूथ, देखें जिलेवार पूरी लिस्ट PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना
18-Sep-2023 04:43 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 की प्रथम चरण की शुरुआत दिनांक 29 सितंबर से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित होने जा रही है। इसको लेकर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। इस बैठक में प्रतियोगिता में शामिल होने वाले स्कूलों के प्राचार्य और टीमों के कप्तान शामिल हुए। बैठक में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6 के आयोजन से जुड़ी बातों पर चर्चा की गई।
इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने गरीब और जरूरतमंद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब बनाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में उपस्थित सभी खेल प्रेमियों ने तहेदिल इस बेहतरीन कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब का विधिवत गठन कर दिया जाएगा। क्लब के गठन के बाद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं होगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक की संचालन पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने की। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के प्रथम चरण की शुरुआत आगामी 29 सितंबर से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित होगा। इससे पहले 22 सितंबर को शाम 4:00 बजे पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में ड्रॉ के माध्यम से विभिन्न खेलों की टाईसीट बनाई जाएगी। इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी रजिस्टर स्कूल एवं क्लबों के पदाधिकारी, टीम मैनेजर एवं कप्तान उपस्थित रहेंगे। सभी खेलों के पदाधिकारी के सामने टाईसीट बनाई जाएगी।
इस बैठक में प्रमुख विषयों पर विचार-विमर्श कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रत्येक दिन मैच शुरू होने से पहले सभी पदाधिकारी एवं खिलाड़ी एक-दूसरे को नमस्ते कह कर पनोरमा स्पोर्ट्स की शुरुआत करेंगे। इस दौरान मिथिलेश राय, स्वाति वैश्यंत्री, मो. नैयर अली ने भी इस महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया और अपने अपने विचार व्यक्त किए।
1. खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध करना है।
2. खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों से उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि, अतिथि से परिचय।
3. दोनों टीमें के खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों और उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि, अतिथि के साथ राष्ट्रीयगान।
4. विभिन्न खेलों के नियमानुसार खेल प्रारंभ।
5. विभिन्न खेलों के अतंराष्ट्रीय नियमावली के साथ-साथ बैठक में लिए गए निर्णय भी नियमावली में शामिल रहेगी।
6. विभिन्न खेलों के समापन के उपरांत निर्णायक के द्वारा परिणाम घोषित।
7. समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह एक साथ पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित की जाएगी।
=================
प्रथम चरण:-
10+2 विद्यालय खेल बालक एवं बालिका वर्ग में
अंडर 11,16 आयु वर्ग एवं ओपन टू ऑल में
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता:-15000/=
उपविजेता:-11000/=
विजेता एवं उपविजेता नगद पुरस्कार राशि को तीनों ग्रुप में बराबर-बराबर मात्रा में बांटा जाएगा है।
=================
1.बैडमिंटन
2.बास्केटबॉल
3.वॉलीबॉल
4.शतरंज
5.टेबल टेनिस
=================
द्वितीय चरण:-
===========
ओपन टू ऑल :-
फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता:-
अंडर 11, 16 आयु वर्ग एवं ओपन टू ऑल में :-
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता:-21000/=
उपविजेता 15000/=
विजेता एवं उपविजेता नगद पुरस्कार राशि को तीनों ग्रुप में बराबर-बराबर मात्रा में बांटा जाएगा।
=================
तृतीय चरण:-
आमंत्रित टीम:-
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता :- 51000/=
उपविजेता:-21000/=
तृतीय स्थान:-11000/=
चतुर्थ स्थान :-5100/=
=================
चौथे चरण:-
अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित:-
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता:- 25000/=
उपविजेता:- 21000/=
================
पांचवां चरण:-
===========
अंतरराज्यीय एवं यूनिवर्सिटी:-
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता :- 51000/=
उपविजेता :- 31000/=
=================
छठे चरण में :-
==========
इंडो - नेपाल एवं भुटान मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता।
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता:- 101000/=
उपविजेता:- 51000/=
=================
बैठक में उपस्थित आयोजन समिति वरिष्ठ सदस्य मिथिलेश राय, सुनील सुमन, स्वाति बैशंयत्री, मो. नैयर अली, मो. मंजर मोहशिम, एस एस प्रसाद पिंटू, जितेंद्र कुमार सिन्हा "गोपी", राजीव कुमार, सिस्टर बंदिता, मो एजाज अहमद, विक्की, अमृत साजन, रबीन्द्र साह, रुड़ी सोरेन, अरविंद कुमार, चिराग कुमार, शशि शेखर शर्मा, अमित आनंद, अमन कुमार, जीत स्पोर्ट्स, संदीप कुमार, सोनू कुमार, सरोज कुमार, शुभम आनंद, मोहम्मद मजहर आलम, मोहम्मद अजहर आलम, मोहम्मद इश्तियाक आलम, मोहम्मद शाहबाज अंसारी, अंकित कुमार, अभिजीत कुमार, कुमार अगम, मोहम्मद आमिर खान, प्रिंस पंकज, अंश कुमार एवं राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।