ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, घूमने गए थे 4 दोस्त; नहाने के दौरान दो की गई जान USA-ISRAEL Military Planes In India: अमेरिका और इजरायल ने भारत में तैनात किए अपने लड़ाकू विमान, क्या होने वाला है कुछ बड़ा? Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर बिहार में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, मुसलमानों ने कहा..सुअर की औलाद है आतंकवादी Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने पटना के DPO को किया था निलंबित, अब लिया यह निर्णय जानें.... Smart policing speedy justice: CCTNS और E-Sakhya App से मिलेगा जल्द और सटीक न्याय! पुलिस नही कर पायेगी आपको परेशान ,जानिए कैसे? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: बिहार का एक ऐसा थाना जहां लॉकअप ही नहीं, आरोपी के फरार होने के बाद हड़कंप, पहले भी हो चुकी है पुलिस की फजीहत

PURNEA के पूर्व सांसद ने पप्पू यादव पर बोला हमला, कहा..एक ब्लफ मास्टर 20 साल बाद रूप बदल कर आता है..और युवाओं को बरगलाने में सफल हो जाता है

PURNEA के पूर्व सांसद ने पप्पू यादव पर बोला हमला, कहा..एक ब्लफ मास्टर 20 साल बाद रूप बदल कर आता है..और युवाओं को बरगलाने में सफल हो जाता है

07-Dec-2024 07:42 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पूर्णिया के ज़िला स्कूल मैदान में जनता दल यूनाइटेड का कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह और मंत्री मदन साहनी भी मौजूद रहे। पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने जेडीयू कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर सीधा हमला बोला। 


संतोष कुशवाहा ने पहले तो नीतीश कुमार के विकास कार्य को गिनाया फिर अपनी उपलब्धि बताई। उन्होंने यह भी कहा कि बड़ा सवाल यह है कि बिहार में इतना विकास कार्य हुआ इसके बावजूद लोकसभा चुनाव में हमारी हार क्यों हुई? इसकी कई वजहें है जिसमे प्रमुख यह है कि हम अपने विकास कार्यों की जानकारी मतदाताओं तक पूरी तरह नही पहुंचा पाए। 


पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लेकर कहा कि एक ब्लफ मास्टर 20 साल बाद रूप बदल कर आता है और युवाओं को बरगलाने में सफल हो जाता है। लोग आज हवाबाज और झूठे व्यक्ति को अपना प्रतिनधि बनाकर पछता रहे हैं। व्यवसायी और अमन पसंद लोग भयभीत हैं। लेकिन किसी को घबराने की जरूरत नही है, यहां कानून का राज है, असामाजिक और गुंडा तत्वों के ढोढ़ी का घाव छुड़ाना पूर्णियां पुलिस अच्छे से जानती है।


संतोष कुशवाहा ने कहा कि अभी आप सबों ने लॉरेन्स विश्नोई द्वारा धमकी दिए जाने का हल्ला सुना होगा। पुलिस ने इसका भी खुलासा कर दिया है कि अब तक जो भी धमकी मिली है उसका लॉरेन्स बिश्नोई से कोई सम्बन्ध नहीं है और  माननीय के इर्द-गिर्द रहने वालों ने ही यह खेल केंद्र स्तर से सुरक्षा बढ़ाने के लिए खेला था। कोई आईआईटी और आईआईएम में पढ़ाई कर आईपीएस बनता है और जिसने तिहाड़ जेल में पढ़ाई किया है वह पुलिस अधीक्षक को धमकाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की गलती विधानसभा चुनाव में नही दुहराई जाय इसके लिए हमे अपनी बातों को आम जनो खासकर युवाओं तक पहुंचाना होगा। 


पूर्व सांसद ने कहा कि आज के कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्धेश्य यह है कि आने वाले दिनों में हम विधानसभा चुनाव का सामना करेंगे। वर्ष 2025 में हमारा लक्ष्य 225 सीटें जीतने का है जिसका आधार है माननीय नीतीश जी के 19 वर्षों का गुड गवर्नेन्स। हमारे नेता नीतीश कुमार जी गांधी, अम्बेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी जी के पथ के पथिक हैं जिन्होंने बिहार की राजनीति को बदलने का काम किया और बिहार को पूरे देश मे नई पहचान दिलाया।कोई जाति, धर्म या मजहब नही जो नीतीश जी विकास कार्यों से लाभान्वित नही हुआ हो।उन्होंने बिहार को अराजकता, गरीबी,बदहाली, गुंडागर्दी, जातीय और धार्मिक दंगे से बाहर निकालकर सुशासन कायम किया। शराबबन्दी लाकर, दहेज प्रथा और बाल -विवाह पर नकेल कसकर और राज्य में नारी सशक्तिकरण का परचम लहराकर उन्होंने महात्मा गांधी और राजा राम मोहन राय के सपनो को पूरा किया है।मेरा मानना है कि नीतीश जी को भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए।


संतोष कुशवाहा ने नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश जी ने महिलाओं को पंचायती राज में 50 फीसदी और सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण  देकर देश मे उदाहरण पेश किया।दोनों जगह आरक्षण के बाद समाज मे मौन क्रांति आई है।कोई ऐसा क्षेत्र नही जहां नीतीश जी के राज में बड़ा बदलाव नही आया है। पूर्णियां में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्णियां में विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, इंजीनियरिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, बिहार बोर्ड और मदरसा बोर्ड का कार्यालय, सिक्स लेन सड़क, सीमेन सेन्टर, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे , रेल सुविधा में विस्तार मेरे कार्यकाल की देन है। अब तो माननीय नरेंद्र मोदी जी और माननीय नीतीश जी की कृपा से जल्द ही हवाई उड़ान का सपना भी पूरा होने वाला है।


राज्य में 44 फीसदी युवा हैं और इसमें से 16 फीसदी  युवा की उम्र 25 वर्ष से कम है , जिन्होंने 2005 के पहले का दौर नही देखा है । उस वक्त पूर्णियां की क्या हालत थी और पूर्णियां को बंजर बनाने में किन लोगों का योगदान था, बताने की जरूरत है।इसके अलावा हमे सतर्क भी रहना है, साथ रहकर भितरघात करने वालों पर भी कड़ी नजर रखने की जरूरत है। आइये संकल्प लें कि वर्ष 2025 में फिर से नीतीश सरकार बने,जिले की सभी 07 सीट एनडीए की झोली में जाए इसके लिए हमे अभी से प्रयास करने की जरूरत है।क्योंकि नीतीश जी कहते हैं कि वे बिहार को उस ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं जहां से चाहकर भी कोई उसे नीचे नही ला सके।


इस कार्यक्रम को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, मंत्री मदन सहनी, मंत्री लेशी सिंह ,सांसद लवली सिह,पूर्व सांसद अशफाक करीम,पूर्व विधायक मनीष चौधरी, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला,पूर्व विधायक सबा जफर, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रदेश सचिब नीलू सिंह पटेल ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल और मंच संचालन महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह ने किया।