MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल
27-Mar-2023 08:25 AM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बीजेपी से रहे नगर विधायक और एनडीए सरकार में बने नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा पर एक नया विवाद खड़ा हो गया. बता दे उनके आर डी जे एम मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल तुर्की को लेकर पटना के एसडीजीएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है.
मेडिकल कॉलेज के संस्थापक संस्था जागेश्वरी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग पटना के अध्यक्ष डॉक्टर मनीषा कुमारी ने पटना जिला न्यायालय में पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता सुरेश शर्मा एवं अन्य के विरुद्ध मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल तुर्की को असंवैधानिक तरीके एवं बलपूर्वक नियंत्रण करने अनधिकृत पत्राचार कर भ्रम फैलाने मनी लॉन्ड्रिंग एवं ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मामला दायर किया था. सुरेश शर्मा राजीव कुमार के अलावा मनीष कुमार मनोज कुमार लड्डू सिंह आलोक श्रीवास्तव को आरोपी बनाया गया था.
रविवार को देर शाम जागेश्वरी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग पटना के सदस्य नवल किशोर प्रसाद सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी कि कोर्ट ने सभी के विरुद्ध संज्ञान लेते हुए धारा 406, 420,451, 452, 386,506/34 के तहत पिछले साल 15 नवंबर को उपस्थिति का आदेश पारित किया था. बाद में सुरेश शर्मा एवं अन्य ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना के न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दी थी, लेकिन न्यायालय ने आरोप को गंभीर मानते हुए 22 फरवरी को याचिका खारिज कर 1 महीने के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया था.
आदेश का पालन नहीं होने पर 2 दिन पहले कोर्ट ने सभी आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया. श्री सिंह ने पुलिस प्रशासन से मामले को गंभीरता को देखते हुए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. ताकि यह अपने प्रभाव का दुरुपयोग ना कर सके. कोर्ट ने इस मामले में मुजफ्फरपुर एसएसपी को भी एक कॉपी भेजी है. वही पूरे मामले पर पूछे जाने पर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा और आर डीजीएम के अध्यक्ष ने कहा कि एक-एक पैसा का हिसाब हो चुका है अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. मनीषा कुमारी सोसाइटी एक्ट से लेकर विभिन्न मामले कोर्ट से हार चुकी है. सभी जगह से हारने के बाद परिवाद दायर कर बारगेनिंग की जा रही है. विपक्षी के षड्यंत्र का कानूनी ढंग से जवाब दिया जाएगा वारंट की जानकारी नहीं मिली है 2 बैच में 300 स्टूडेंट का नामांकन है पढ़ाई चल रही है हम लोग कहीं से भी गलत नहीं है.